MP Waiting Teachers: वेटिंग शिक्षकों के लिए Kamalnath ने लिखा CM Mohan Yadav को पत्र, कहा-उम्मीदवारों को नौकरी दे सरकार!

MP Waiting Teachers: विधानसभा के मानसून सत्र में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने वेटिंग शिक्षकों  मांगों को उचित बताया और सरकार से उन्हें पूरा करने की मांग की। इस संबंध में मुख्यमंत्री मोहन यादव को एक पत्र भी लिखा है।

MP Waiting Teachers

MP Waiting Teachers

हाइलाइट्स

  • वेटिंग शिक्षकों की डेढ़ साल से पदवृद्धि की मांग
  • कमलनाथ ने सीएम मोहन यादव को लिखा पत्र
  • कमलनाथ ने कहा-चयनित शिक्षकों को दें नियुक्ति

MP Waiting Teachers: उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2023 के उम्मीदवार, जो पिछले 18 महीनों से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे हैं, अब उन्हें विपक्ष का समर्थन मिल गया है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खुलकर उनका समर्थन किया है।

विधानसभा के मानसून सत्र में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उम्मीदवारों की मांगों को उचित बताया और सरकार से उन्हें पूरा करने की मांग की। उन्होंने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि हजारों चयनित शिक्षक अपनी नियुक्ति का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है।

वेटिंग शिक्षक अपने पद के लिए पात्र

कमलनाथ ने इस संबंध में मुख्यमंत्री मोहन यादव को एक पत्र भी लिखा है। उन्होंने सीएम मोहन यादव से कहा हैं कि उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती 2023 के चयनित उम्मीदवारों को जल्द से जल्द नियुक्ति दें। यह सभी अपने चयनित पदों के लिए पात्र हैं।

पद बढ़ाकर करें सभी शिक्षकों की भर्ती

बता दें कि वर्ग 1 के वेटिंग शिक्षक पिछले डेढ़ साल से पदों की संख्या बढ़ाने (पदवृद्धि) की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि उच्च माध्यमिक शिक्षक भर्ती में दिए गए 8,729 पद बहुत कम हैं, और सरकार को पदों की संख्या बढ़ाकर भर्ती करनी चाहिए।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Bhopal Ramganj Mandi Rail Pariyojana: भोपाल-रामगंज मंडी रेल लाइन स्पीड ट्रायल रन, 120 किमी घंटे की रफ्तार से दौड़ी ट्रेन

Jharkheda-Shyampur railway line Successful speed trial run

Bhopal Ramganj Mandi Rail Pariyojana: भोपाल-रामगंज मंडी रेल परियोजना के तहत भोपाल मंडल में स्पीड ट्रायल रन हुआ। झरखेड़ा से श्यामपुर खंड तक 120 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार ट्रेन चली। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article