MP News: वेटिंग शिक्षकों ने उज्जैन में निकाली दंडवत यात्रा, पद बढ़ाने की मांग पर रामघाट में जल सत्याग्रह...

MP Teacher Dandavat Yatra: वेटिंग शिक्षकों ने पद वृद्धि की मांग पर उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक शुक्रवार को दंडवत यात्रा की।

MP News: वेटिंग शिक्षकों ने उज्जैन में निकाली दंडवत यात्रा, पद बढ़ाने की मांग पर रामघाट में जल सत्याग्रह...

MP Teacher Dandavat Yatra: वेटिंग शिक्षकों ने पद वृद्धि की मांग पर उज्जैन रेलवे स्टेशन से महाकाल मंदिर तक शुक्रवार को दंडवत यात्रा की। वर्ग-1 की चयन और पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले शिक्षक नौकरी की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। तीन दिन उज्जैन में रहकर सभी उम्मीदवार शिप्रा नदी और टावर चौक पर प्रदर्शन करेंगे।

महाकाल मंदिर पर जाकर खत्म होगी दंडवत यात्रा

पद बढ़ोतरी की मांग कर रहे चयनित शिक्षकों ने इससे पहले दिल्ली और भोपाल में प्रदर्शन किया है। अब प्रदर्शन धार्मिक नगरी उज्जैन में शुरू हो गया है। राज्यभर से उज्जैन पहुंचे उम्मीदवारों ने चयन और पात्रता परीक्षा पास करने के बाद वेटिंग लिस्ट में रखे जाने से नाराज होकर दंडवत यात्रा आरंभ की। यह विरोध यात्रा महाकालेश्वर मंदिर पर जाकर खत्म होगी।

बाबा महाकाल से पद वृद्धि की मांग

महिलाओं ने डेढ़ किलोमीटर तक दंडवत यात्रा निकाली और महाकाल से पद बढ़ोतरी की मांग की। उम्मीदवारों का कहना है कि उच्च माध्यमिक शिक्ष वेटिंग 2023 की परीक्षा पास कर चुके हैं। सरकार का कहना है कि 58 हजार से अधिक पद खाली है। इसके बाद भी हमें पोस्टिंग नहीं दी जा रही है। 10 हजार से अधिक अभ्यर्थी को नियुक्ति का इंतजार है।

publive-image

भोपाल में किया था प्रदर्शन

उम्मीदवारों ने कहा कि हमनें 2023 में दो परीक्षाएं दी थी। अब हम क्वालिफाइड वेटिंग टीचर हैं। उन्होंने कहा, 'हम पिछले डेढ़ सालों से प्रयत्न कर रहे हैं। दिल्ली से लेकर भोपाल तक आंदोलन किया, लेकिन सरकार मौन है। हमारी प्रार्थना है कि सरकार चयनित शिक्षकों की भर्ती तुरंत करें।'

क्या हैं उम्मीदवारों की मांगें

  • लोक शिक्षक संचालनाय वेटिंग लिस्ट जारी की जाए।
  • दूसरी काउंसिलिंग में बीस हजार पोस्ट बढ़ाकर वेटिंग क्लियर करें।
  • जनजातीय विभाग के खाली 17,500 पोस्ट में पद बढ़ाकर वेटिंग क्लियर की जाए।
  • वर्ग एक शिक्षक भर्ती 2018 में 22 हजार पोस्ट हैं, लेकिन 2023 में नए पद 5052 हैं।
  • कई सालों से तैयारी के बाद उम्मीदवार ओवर एज होने वाले हैं।
  • 2018 के बाद 2023 में एग्जाम हुआ, पद कम है।
  • दो परीक्षा पात्रता और चयन पास की, लेकिन नियुक्ति नहीं मिली।
  • 16 सब्जेक्ट के उम्मीदवारों और विभिन्न कैटेगरी में विभाजित किया गया।
  • सभी विषयों व वर्गों में नए पद 5052 है, जो बहुत कम है।

शिक्षकों का कहना है कि अब तक शिक्षक भर्ती के लिए पात्रता परीक्षा आयोजित की जाती थी। वर्ग एक में करीब 45% बैकलॉग हैं। नए पोस्ट की संख्या कम होने के कारण छह से आठ पद आवंटित हो रहे हैं।

यह भी पढ़ें-

भिखारी खोजने पर 1000 रुपये का इनाम: इंदौर में भिक्षावृत्ति को खत्म करने की मुहिम, इस नंबर पर दें जानकारी
इंदौर पुलिस ने ढूंढ निकाली चोरी हुई बाइक, ढोल-नगाड़ों के साथ थाने पहुंची महिला, पुलिसवाले हुए इमोशनल
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article