भोपाल। वोटर लिस्ट के अपडेशन के कार्य में लापरवाही बरतने पर शुक्रवार के दिन 18 बीएलओ को सस्पेंड कर दिया गया है। भोपाल कलेक्टर अविनाश लवानिया द्वारा यह कार्रवाई की गई। जिन बीएलओ पर यह गाज गिरी, वह सहायक ग्रेड-3 के कर्मचारी हैं। बता दें कि मध्य प्रदेश में 9 नवंबर से वोटर लिस्ट के अपडेट का कार्य जारी है। जिसके बाद 8 दिसंबर तक वोटरों से आवेदन मांगे गए। इसके तहत आवेदक अपना नाम जोड़ने-काटने के साथ ही बदलाव भी करवा सकते हैं। इन आवेदनों की जांच 26 दिसंबर तक की जाएगी। 5 जनवरी को वोटर लिस्ट जारी कर दी जाएगी, लेकिन इसी बीच वोटर लिस्ट के अपडेशन के कार्य में लापरवाही बरते जाने के चलते कलेक्टर द्वारा 18 बीएलओ को सस्पेंड किए जाने की बड़ी कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई के बाद से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी संजय श्रीवास्तव ने कहा कि वोटर लिस्ट के अपडेशन के कार्य के दौरान निर्वाचन कार्यालय में जो भी बोएलओ नहीं पहुंचे उनके सस्पेंशन की कार्रवाई की गई है।
भोपाल में वोटर लिस्ट अपडेशन के आंकड़े
– 1.10 लाख से ज्यादा आवेदन आए
– 26 दिसंबर तक आवेदनों की जांच होगी
– 5 जनवरी को वोटर लिस्ट जारी कर दी जाएगी