क्या था मामला
गुस्साए लोगो ने बस जलाई
इस घटना से घटनास्थल पर मौजूद लोग इतने ज्यादा आक्रोशित हुए कि उन्होंने बस को रोका ,ड्राइवर मौका मिलते ही ही फरार हो गया। लोगो ने यात्रियों को नीचे उतारकर बस में तोड़फोड़ शुरू कर दी और आग लगा दी. जानकारी के मुताबिक बस शक्ति कंपनी की थी और गुना से सिरोंज आ रही थी और पामाखेड़ी चौराहे में ये हादसा हो गया,
ये खबर भी पढ़ें…MP NEWS :मंत्रालय का घेराव करने Bhopal पहुंचे किसान, मनाने पहुंचे डिप्टी CM Devda, ये है किसानों की मांग.?
पुलिस ने किया स्थिति को नियंत्रित
एसपी रोहित काशवानी का बयान
एसपी रोहित काशवानी के मुताबिक घटना स्थल पर पुलिस बल तैनात किया गया है, फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। आरोपित बस चालक के खिलाफ FIR दर्ज कर लिया है।
ये खबर भी पढ़ें.. एमपी के रायसेन में सड़क हादसा, एंबुलेंस पलटने से बुजुर्ग दंपत्ति की दर्दनाक मौत
मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में बुधवार (5 फरवरी) को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक एंबुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमे 60 वर्षीय मरीज प्रीतम सिंह रैकवार और उसकी पत्नी गेंदा रानी (55) की मोके पर मौत हो गई और। एंबुलेंस चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। ये घटना रात करीब 3 बजे गैरतगंज के देवनगर (देहगांव) के पास हुई।पूरी खबर पढ़ें