MP Vishsabha: पक्ष ने मांगा उपाध्यक्ष का पद, कमलनाथ ने दिया परंपराओं का हवाला

भोपाल। नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने बीजेपी MP Vishsabha पर विधानसभा की परंपराएं तोड़ने का आरोप लगाया है।

MP Vishsabha: पक्ष ने मांगा उपाध्यक्ष का पद, कमलनाथ ने दिया परंपराओं का हवाला

भोपाल। नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ ने बीजेपी MP Vishsabha पर विधानसभा की परंपराएं तोड़ने का आरोप लगाया है।सदन की कार्यवाही में शामिल होने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इंदौर हादसे के कारण वे विधानसभा की कार्यवाही में नहीं आने वाले थे, लेकिन नए स्पीकर के सम्मान और परंपराओं को ध्यान में रखते हुए वे सदन की कार्यवाही में शामिल हुए है। उन्होंने सत्ता पक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने पिछली बार स्पीकर के चुनाव में परंपराओं को तोड़ा था, लेकिन कांग्रेस सदन की परंपराओं में विश्वास रखती है। अध्यक्ष का पद सत्ता पक्ष के पास रहता है जबकि उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को जाता है उन्होंने ये भी कहा कि विधायक दल की बैठक में ही उपाध्यक्ष के चुनाव को लेकर अंतिम फैसला करेंगे।

कांग्रेस ने ही नई परंपरा शुरू की थी
उधर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस ने ही नई परंपरा शुरू थी। बीजेपी ने हमेशा परंपराओं का निर्वहन किया है, लेकिन पिछली सरकार में कांग्रेस ने परंपराओं को दरकिनार किया था उसकी पालन बीजेपी करेगी। एक लिहाज से गृह मंत्री ने संकेत दिया है कि उपाध्यक्ष का पद विपक्ष को देने वाले नहीं है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article