MP Vidhan Sabha 2025: मध्य प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 10 मार्च से शुरू होगा और 24 मार्च तक चलेगा। इस सत्र में कुल नौ दिन बैठकें होंगी, जबकि छह दिन अवकाश रहेगा। राज्यपाल मंगूभाई पटेल की स्वीकृति के बाद बजट सत्र की अधिसूचना जारी कर दी गई है। विधानसभा सचिवालय सत्र की तैयारियों में जुट गया है।
ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के कारण सत्र में देरी
विधानसभा का बजट सत्र 24-25 फरवरी को आयोजित होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के कारण 10 मार्च से शुरू होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को भोपाल पहुंचकर इस समिट का शुभारंभ करेंगे। इसी वजह से मोहन सरकार ने समिट के बाद बजट सत्र बुलाने का निर्णय लिया है।
मोहन सरकार का पहला पूर्ण बजट
यह मोहन यादव सरकार का पहला पूर्ण बजट होगा। सत्र की शुरुआत राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण के साथ होगी। इसी दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर कृतज्ञता प्रस्ताव भी पेश किया जाएगा। 11 से 13 मार्च तक सदन में बैठकें और विधेयकों पर चर्चा होगी।
14 मार्च को होली के अवकाश के कारण 16 मार्च तक सदन की कार्यवाही स्थगित रहेगी। 17 और 18 मार्च को सदन चलेगा, जबकि 19 मार्च को रंगपंचमी के अवकाश के बाद 20 और 21 मार्च को फिर से सदन की कार्यवाही होगी। 22 और 23 मार्च को अवकाश रहेगा, और सत्र का अंतिम दिन 24 मार्च होगा।
सत्र की तैयारियां जोरों पर
विधानसभा सचिवालय ने सत्र की तैयारियां शुरू कर दी हैं। विधायकों द्वारा पूछे जाने वाले ऑनलाइन और ऑफलाइन सवालों, ध्यानाकर्षण प्रस्तावों और अन्य सूचनाओं के लिए समय निर्धारित किया जाएगा। साथ ही, लंबित आश्वासनों के जवाब और विभागीय जानकारी भेजने का काम तेज कर दिया गया है।
अशासकीय विधेयक और संकल्पों की सूचनाएं
सत्र से संबंधित अधिसूचना के अनुसार, अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं 19 फरवरी तक और अशासकीय संकल्पों की सूचनाएं 6 मार्च तक ली जाएंगी। स्थगन प्रस्ताव, ध्यानाकर्षण और नियम 267-क के तहत सूचनाएं 4 मार्च से विधानसभा कार्यालय में सुबह 11 बजे से दोपहर 4 बजे तक जमा की जा सकेंगी।
यह भी पढ़ें-