भोपाल। मध्यप्रदेश में MP Vidhan Sabha Adhyaksh विधानसभा अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद को लेकर सस्पेंस बना हुआ है।
विधायकों की संख्या के हिसाब से अध्यक्ष बीजेपी का ही होगा। प्रोटेम स्पीकर ने 27 दिसंबर को सर्वदलीय बैठक बुलाई है।जिसमें ये साफ हो सकता है कि शीतकालीन सत्र में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का निर्वाचन होगा या नहीं। विधानसभा सचिवालय सत्र के दौरान 29 दिसंबर को अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर चुका है। सर्वदलीय बैठक में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर सत्र के स्वरूप पर निर्णय होगा। इस बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ, संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा और कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक डॉ.गोविंद सिंह के अलावा सपा और बसपा विधायक शामिल होंगे।
अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ
सूत्रों के मुताबिक इस संवैधानिक पद की दौड़ में बीजेपी के 6 विधायक हैं। इसमें से विंध्य के वरिष्ठ विधायक गिरीश गौतम सबसे आगे हैं। इसके बाद भी पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डा. सीतासरन शर्मा को फिर से मौका मिल सकता है। पार्टी स्तर पर इसे लेकर अभी तक कोई निर्णय नहीं हुआ है।
धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिया
कलेक्टर अविनाश लवानिया ने विधानसभा सत्र MP Vidhan Sabha के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिया है जो 28 दिसम्बर से 30 दिसम्बर 2020 तक विभिन्न क्षेत्रों में लागू रहेगा।
यह आदेश 28 दिसम्बर से 30 दिसम्बर 2020 तक प्रात: 6:00 से रात 12:00 बजे 74 बंगले के ऊपर वाली सड़क से होते हुए रोशनपुरा चौराहा में लागू रहेगा । नवीन विधायक विश्रामगृह के सामने वाला मार्ग पुराना, पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सब्बन चौराहा, ओमनगर और वल्लभ नगर का समस्त झुग्गी क्षेत्र धारा 144 के तहत जारी आदेश का प्रभाव क्षेत्र माना जायेगा। आदेश ड्यूटी पर कार्यरत कर्मचारियों-अधिकारियों पर लागू नहीं होगा। शवयात्रा या बारात भी इस आदेश से मुक्त रहेंगे।