MP Heavy Rain Alert: मध्यप्रदेश में आज 14 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, शिवपुरी में स्कूलों में छुट्‌टी

मध्य प्रदेश में शनिवार को 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। ग्वालियर समेत 16 जिलों में बाढ़ का खतरा है। शिवपुरी में आज भी स्कूलों की छुट्‌टी रहेगी।

MP Heavy Rain Alert: मध्यप्रदेश में आज 14 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, शिवपुरी में स्कूलों में छुट्‌टी

हाइलाइट्स

  • एमपी में 16 जिलों में बाढ़ का खतरा, कई गांवों में जलभराव
  • ग्वालियर समेत 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट।
  • शिवपुरी में आज भी स्कूलों की छुट्टी, डैमों के गेट खुले

MP Very Heavy Rain Alert: मध्यप्रदेश में एक्टिव बारिश के स्ट्रॉन्ग सिस्टम के बाद झमाझम बरसात हो रही है। भारी बारिश से अब हालात गंभीर हो गए हैं। नदी-नालों के उफान पर आने के बाद अब कई जिलों में बाढ़ जैसे हालत बन गए है। डैम पानी लबालब हो चुके हैं। जिससे कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।

प्रदेश में तेज बारिश का दौर शुक्रवार को जारी रहा। शुक्रवार को शिवपुरी, छतरपुर और ढीकमगढ़ समेत प्रदेश के कई जिलों में जमकर पानी गिरा। भारी बारिश के बाद शिवपुरी में आज भी स्कूलों की छुट्‌टी कर दी गई है। मौसम विभाग ने आज शनिवार को कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, एमआईडी अपडेट के अनुसार ग्वालियर समेत 14 जिलों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश और बिजली गिरने की संभावना है।

16 जिलों में बाढ़ का खतरा

भारी बारिश के बाद ग्वालियर समेत 16 जिलों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। ग्वालियर, छतरपुर, दमोह, कटनी, पन्ना, सागर, सतना, टीकमगढ़, अशोकनगर, दतिया, गुना, मुरैना, राजगढ़, श्योपुर, शिवपुरी और विदिशा में पानी बढ़ने से बाढ़ आ सकती है। इन सभी जिलों में शुक्रवार को भारी बरसात हुई और निचले इलाकों में पानी भर गया।

publive-image

इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

शनिवार को जिन 14 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी गई है, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक ग्वालियर, मुरैना, श्योपुर, नीमच, मंदसौर, रतलाम, झाबुआ, आगर-मालवा, राजगढ़, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली, डिंडौरी और अनूपपुर में शनिवार को जमकर बारिश हो सकती है। इन इलाकों में अगले 24 घंटों में 4.5 इंच तक बारिश हो सकती है।

बिजली और मध्यम बारिश का अलर्ट

शाजापुर, उत्तरी उज्जैन, अशोकनगर, ग्वालियर, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, उत्तरी विदिशा और छिंदवाड़ा में बिजली गिरने के साथ मध्यम बारिश की संभावना है।

publive-image

इन क्षेत्रों में हल्की बारिश की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, पांढुर्णा, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, नरसिंहपुर, जबलपुर, अलीराजपुर, धार, बड़वानी, उज्जैन, देवास, भोपाल, सीहोर, विदिशा और सागर में हल्की बारिश हो सकती है। शाम के समय रायसेन, इंदौर, खरगोन, खंडवा, बुरहानपुर, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, दक्षिण शहडोल और सिंगरौली जिलों में भी बारिश के आसार हैं।

ये खबर भी पढ़ें... ग्वालियर-चंबल में भारी बारिश का दौर, शिवपुरी में लैंड स्लाइड से हाईवे रहा बंद, बुंदेलखंड में कई गांब डूबे

आफत की बारिश, उफान पर नदी-नाले

प्रदेश में हो रही लगातार बारिश से कई जिलों में नदी-नाले उफान पर हैं। प्रदेश के कई बांध ओवरफ्लो हो चुके हैं, बारिश अब लोगों के लिए आफत बन गई है। बारिश और जलभराव के कारण कई गांवों को मुख्य मार्गों से काट दिया है। सड़क संपर्क पूरी तरह टूटने के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में आने-जाने में भारी परेशानी हो रही है।

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article