Advertisment

MP Vehicle Registration: MP के बाहर से खरीदी है गाड़ी तो जुलाई से पहले करवा लें ये काम, नहीं तो जब्त हो जाएगा व्हीकल

MP Vehicle Registration: MP के बाहर से खरीदी है गाड़ी तो जुलाई से पहले करवा लें ये काम, नहीं तो जब्त हो जाएगा व्हीकल

author-image
Preetam Manjhi
MP Vehicle Registration: MP के बाहर से खरीदी है गाड़ी तो जुलाई से पहले करवा लें ये काम, नहीं तो जब्त हो जाएगा व्हीकल

हाइलाइट्स 

  • गाड़ी का नंबर बदलवाना जरूरी नहीं
  • जुलाई तक जरूरी करवा लें री-रजिस्ट्रेशन
  • नहीं करवाया तो जब्त होगा वाहन
Advertisment

MP Vehicle Registration: मध्यप्रदेश की आम जनता से जुड़ी बड़ी और जरूरी खबर सामने आई है।

अगर आपने भी MP के बाहर से गाड़ी खरीदी है तो ये खबर आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1794634810889318856

आपको बता दें कि अब दूसरे राज्यों से गाड़ी खरीदने वालों को री-रजिस्ट्रेशन कराना जरूरी है।

Advertisment

अगर आपने जुलाई से पहले ऐसा नहीं किया तो आपका वाहन की जब्त हो सकता है और कार्रवाई भी हो सकती है। इसके साथ ही 2000 का जुर्माना भी देना होगा।

प्रदेश में 25,090 गाड़ियां दूसरे राज्य से खरीदी गईं

अगर आप पिछले साल का आंकड़ा देखें तो लगभग ढाई गुना ज्यादा संख्या में सेकंड हैंड वाहन खरीदे गए हैं।

यानी कि राजधानी भोपाल में अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक 3840 पुरानी गाड़ियां दूसरे राज्यों से खरीदी गईं है।

Advertisment

इनमें से अभी तक सिर्फ 1665 गाड़ियों के ही री-रजिस्ट्रेशन या टैक्स RTO में जमा हुआ है।

ठीक इसी तरह प्रदेश के सभी जिलों में 25,090 गाड़ियां दूसरे राज्यों से लाई गई हैं।

जिनमें से अभी तक सिर्फ 9113 गाड़ियों का ही री-रजिस्ट्रेशन या टैक्स RTO में जमा हुआ है।

Advertisment

गाड़ी का नंबर बदलवाना जरूरी नहीं

आपको बता दें कि री-रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए आपको गाड़ी का नंबर बदलवाने की जरूरत नहीं है।

यदि आप चाहें तो दूसरे राज्य से लाई गई गाड़ी का नंबर बदलवाए बगैर ही री-रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि री-रजिस्ट्रेशन के समय गाड़ी की कीमत का 5 से 9 प्रतिशत तक ही टैक्स लगता है।

Advertisment

इसलिए री-रजिस्ट्रेशन जरूरी

प्रभारी RTO रितेश तिवारी के मुताबिक, देश में दिल्ली समेत अन्य राज्यों में 10 साल पुरानी स्कूल बस और अन्य वाहनों को चलाने पर प्रतिबंध है।

इस वजह से 10 साल पुरानी गाड़ियों को लोग अन्य राज्य में बेच देते हैं। ऐसे में गाड़ियों का टैक्स भरना जरूरी होता है।

अगर गाड़ी मालिक चाहे तो रजिस्ट्रेशन नंबर भी मामूली फीस जमा करके बदलवा सकता है।

Advertisment

नहीं करवाया तो जब्त होगा वाहन

कई लोग दूसरे राज्य से खरीदे हुए वाहन को बिना री-रजिस्ट्रेशन करवाए चलाने लगते हैं। जो कि करवाना बहुत जरूरी है।

अगर जुलाई से पहले संबंधित RTO में री-रजिस्ट्रेशन नहीं करवाया तो गाड़ी को जब्त कर कार्रवाई की जाएगी।

ये खबर भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: इस बार 3 या 4 तारीख को नहीं आएंगे लाड़ली बहनों के खातों में पैसे, ट्रांसफर तारीख में अब ये बदलाव

Advertisment
चैनल से जुड़ें