Mp Vaccination: प्रदेश में आज वैक्सीनेशन महाअभियान, 13 हजार सेंटर पर होगा टीकाकरण

Mp Vaccination: प्रदेश में आज वैक्सीनेशन महाअभियान, 13 हजार सेंटर पर होगा टीकाकरणMp Vaccination: Vaccination campaign in the state today, vaccination will be done at 13 thousand centers

Mp Vaccination: प्रदेश में आज वैक्सीनेशन महाअभियान, 13 हजार सेंटर पर होगा टीकाकरण

भोपाल। मध्य प्रदेश में आज 30 नवंबर को वैक्सीनेशन महाअभियान होना है। प्रदेश में दूसरे डोज की रफ्तार कम होने से पेंडेंसी भी 1 करोड़ से ज्यादा हो गई है। वहीं अब सरकार दूसरे डोज का 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल करने के लिए बुधवार को वैक्सीनेशन महाअभियान शुरू कर रही है। यह अभियान 10 नवंबर प्रत्येक बुधवार को शुरू हुआ था जो आज 1 दिसंबर बुधावर को भी रहेगा। सरकार ने 18 वर्ष के ऊपर के लोगों में दोनों डोज का 100 प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने के लिए दिसंबर 2021 तक का समय तय किया है और उम्मीद है कि इस लक्ष्य को जल्द हासिल कर लिया जाएगा। इसके साथ ही सीएम शिवराज ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि स्थानीय जन-प्रतिनिधियों, ग्राम, विकासखण्ड एवं जिला-स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समूह, सामाजिक संस्थाओं, धर्मगुरुओं, कोरोना वॉलेंटियर्स, विद्यार्थियों और विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों के साथ मिलकर वैक्सीनेशन के लक्ष्य को प्राप्त करें। वहीं प्रदेश में आज 1 दिसंबर को वैक्सीनेशन महाअभियान होगा जिसके लिए प्रदेशभर में 13 हजार वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं।

रोजाना जांचे जा रहे 58 हजार सैंपल
प्रदेश में प्रतिदिन औसतन 58 हजार नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हो रही है। अब तक कुल 5 कोरोड़ से ज्यादा लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं। जिसमें दो करोड़ से भी ज्यादा लोगों को टीके की दोनों खुराकें मिल चुकी हैं। प्रदेश में अब तक भोपाल, इंदौर और आगर जिलों में सभी पात्र लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है। महामारी की स्थिति नियंत्रण में होने का दावा करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोविड-19 की स्थिति नियंत्रित होने के बावजूद लोगों को जागरुक करने के लिए एक अभियान चलाया जाना चाहिए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article