MP Vaccination Mahaabhiyan :आज नहीं, कल चलेगा टीकाकरण महाअभियान, 15 लाख का होगा लक्ष्य

MP Vaccination Mahaabhiyan : आज नहीं, कल चलेगा टीकाकरण महाअभियान, 15 लाख का होगा लक्ष्य mp-vaccination-mahaabhiyan-vaccination-campaign-will-run-tomorrow-not-today-target-of-15-lakh-will-be

MP Vaccination Mahaabhiyan :आज नहीं, कल चलेगा टीकाकरण महाअभियान, 15 लाख का होगा लक्ष्य

भोपाल। प्रदेश में कोरोना MP Vaccination Mahaabhiyan के टीका लगवाने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खास खबर है। प्रदेश में अभी तक हर बुधवार को कोरोनारोधी टीका लगाने के लिए महाअभियान चलाया जाता था। लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। यह अभियान बुधवार को नहीं गुरुवार को चलाया जाएगा। इस महाअभियान को और ​अधिक सफल बनाने के लिए इसमें तैयारियों पर जोर दिया जा रहा है। जिसके चलते इसे टाल दिया गया है। विभाग के सामने सबसे बड़ी चुनौती उन 50 लाख लोगों के साथ है जो अभी तक टीका लगवाने नहीं आ रहे हैं।

15 लाख लोगों को लगाने का है लक्ष्य
गुरुवार को इस महाअभियान के तहत पूरे प्रदेश में 15 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। आपको बताते चलें कि प्रदेश सरकार ने 26 दिसंबर तक सभी को कोरोनारोधी टीके की दोनों डोज लगाने का लक्ष्य रखा है। पहले डोज की बात करें तो 94 फीसदी और दूसरे डोज में 79 फीसदी को डोज लग चुके हैं। इस अभियान की बात करें तो यहां लक्ष्य पूरा करने के लिए 32 लाख लोगों को पहली और एक करोड़ 16 लाख लोगों को दूसरी डोज लगाया जाना है।

51 हजार सैंपल की जांच, 18 मरीज
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में सोमवार को कोरोना के 51,803 सैंपल की जांच की गई। जिसमें 18 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। जिसके बाद सक्रिय मरीजों की संख्या 164 पर पहुंच गई है। जिसमें 72 भोपाल में और 55 इंदौर के मरीज शामिल हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article