MP Upchunav: कमलनाथ ने दिए ये निर्देश, अक्टूबर-नवंबर में कराए जा सकते चुनाव

MP Upchunav: कमलनाथ ने दिए ये निर्देश, अक्टूबर-नवंबर में कराए जा सकते चुनाव

भोपाल: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (by-election) को लेकर दोनों ही पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी है। पीसीसी चीफ कमलनाथ (Kamal Nath) ने उपचुनाव को लेकर पन्ना प्रभारियों की जिम्मेदारी तय कर दी है। विधानसभा प्रभारी मंडल की लगातार बैठक करेंगे और फीड बैक निकालकर कमलनाथ को देंगे।

सेक्टर प्रभारी को पन्ना प्रभारियों की नियुक्ति की जिम्मेदारी

वहीं सह प्रभारी को भी मॉनिटरिंग का जिम्मा सौंपा गया है। सेक्टर अध्यक्ष को बूथ के पन्ना प्रभारियों से संपर्क रखना होगा और मंडल अध्यक्ष सेक्टर अध्यक्षों बूथ के पन्ना प्रभारियों से संपर्क में रहेंगे। सेक्टर प्रभारी को पन्ना प्रभारियों की नियुक्ति की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है। जातिगत समीकरण के आधार पर ये नियुक्ति की जाएगी। पन्ना प्रभारी मतदाता सूची पर नजर रखेंगे।

अक्टूबर-नवंबर में कराए जा सकते चुनाव

इसी साल अक्टूबर-नवंबर में बिहार विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं। जिसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई थी। जिसमें कहा गया था कि जब तक बिहार में कोरोना संक्रमण के साथ ही बाढ़ का खतरा कम नहीं हो जाता है, तब तक विधानसभा चुनाव पर रोक लगा देनी चाहिए।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article