mp upchunav result 2020 live update: CM शिवराज ने बीडी शर्मा और गोपाल भार्गव को खिलाई मिठाई, कार्यालय के बाहर बज रहे ढोल नगाड़े

भोपाल। प्रदेश में 3 नवबर को हुए उपचुनाव की मतगणना mp upchunav result 2020 live update आज जारी है। अभी तक 18 सीटों पर भाजपा के प्रात्याशी आगे चल रही है तो वहीं कांग्रेस के प्रात्याशी 9 सीटों पर आगे चल रहे है जबकि बसपा 1 सीट पर आगे है। प्रदेश के 19 जिलों की 28 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में वोटों की गिनती जारी है। दोपहर 12 बजे तक की बात करें तो अभी तक हुई मतगणना में भाजपा प्रत्याशियों के आगे चलने से कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ताओं में निराशा है।
शुरुआती रुझान से बीजेपी में खुशी की लहर
अभी तक आए रुझान भाजपा के पक्ष में हैं। डाक मतपत्रों की गिनती में ही भाजपा प्रत्याशियों को बढ़त मिली है इससे पार्टी कार्यकर्ता खुश हैं और दिवाली से पहले ही दिवाली मनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। शुरुआती रुझान में भाजपा 19 और कांग्रेस ने 8 सीटों पर बढ़त बनाई है। रुझान देखकर भाजपा मुख्यालय में कार्यकर्ताओं की भीड़ जमा होने लगी है।
बीजेपी कार्यालय में बंटने लगी मिठाई
बीजेपी के बढ़ते रूझान को लेकर भाजपा कार्यकर्ता भोपाल प्रदेश बीजेपी कार्यालय मिठाई बांट कर अपनी खुशियां मना रहें है। कार्यकर्ता ढोल नगाड़े बजाकर अपनी खुशी का इजहार कर रहें है। इतना ही नहीं प्रदेश बीजेपी कार्यालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जीत की खुशी मनाई। सीएम शिवराज ने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मंत्री गोपाल भार्गव को मिठाई खिलाई। इसके साथ ही कार्यालय के बाहर आतिशबाजी की जा रही है। यहां पर दीपावली जैसा नाजरा देखने को मिला।