MP Upchunav: उपचुनाव से पहले नेताओं का फेर-बदल लगातार जारी, दो दर्जन नेता भाजपा में शामिल

MP Upchunav: उपचुनाव से पहले नेताओं का फेर-बदल लगातार जारी, दो दर्जन नेता भाजपा में शामिल mp-upchunav-change-of-leaders-continues-continuously-before-the-by-election-two-dozen-leaders-join-bjp

MP Upchunav: उपचुनाव से पहले नेताओं का फेर-बदल लगातार जारी, दो दर्जन नेता भाजपा में शामिल

भोपाल। प्रदेश में उपचुनाव (MP Upchunav) को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है।खंडवा लोकसभा (Lok Sabha) समेत 3 विधानसभा (Assembly) की सीटों पर आगामी 30 अक्टूबर को वोटिंग (Voting) होगी। इसके लिए नामांकन (MP Upchunav Nomination) की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। चारों सीटों पर अब तक कुल 61 उम्मीदवारों ने दावेदारी पेश की है। 13 अक्टूबर को नाम वापसी के बाद 30 को मतदान होगा, इसके बाद 2 नवंबर को मतगणना (Counting) होगी। इसको लेकर भाजपा और कांग्रेस दोनों दलों ने अपने प्रत्याशियों के नाम की भी घोषणा कर दी है। वहीं नेताओं के दलबदल का सिलसिला लगातार जारी है। सोमवार को रैगांव विधानसभा के विभिन्न सेक्टर के 2 दर्जन से अधिक समाज प्रमुख व बसपा नेता रामनिवास चौधरी सहित मुख्यमंत्री निवास पहुंचे और बसपा छोड़ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है। सीएम शिवराज सिंह ने इन सभी नेताओं को सदस्यता दिलाते हुए कहा कि भाजपा में आपका स्वागत है।

इन नेताओं ने गृहण की सदस्यता
रेगांव के बसपा नेता रामनिवास चौधरी सहित पूर्व सरपंच, कोल समाज के नेता और कई अन्य समाजसेवी कार्यकर्ता सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए हैं। शामिल होने वाले लोगों में भोलू मतनामी, धीरेश सिंह, जयलाल चौधरी, पुष्पेंद्र, रामपाल, रमेश, सभापति, अनिल, हरिप्रसाद, प्रताप कुशवाहा, राजेन्द्र कुशवाहा, भोले कुशवाहा, बबलू कुशवाहा, रामभजन कुशवाहा, प्रदीप कुमार वर्मा, राममन, दयानन्द, रामजस, रामसुहारन, मोनू, शोभाराम चौधरी, रामबली अहिरवार, कन्छेदी कोरी, अशोक कोल, तहमत लाल कुशवाहा, महेश कुशवाहा और श्यामलाल चौधरी शामिल हैं। बता दें कि प्रदेश में तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर चुनाव होना है। इसको लेकर तैयारियां जोरों से की जा रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article