MP Upchunav: प्रदेश में उपचुनाव के प्रचार ने पकड़ी रफ्तार, कंधे पर बैठकर प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क

MP Upchunav: प्रदेश में उपचुनाव के प्रचार ने पकड़ी रफ्तार, कंधे पर बैठकर प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क mp-upchunav-campaigning-for-the-by-election-in-the-state-caught-pace-the-candidate-did-public-relations-by-sitting-on-his-shoulder

MP Upchunav: प्रदेश में उपचुनाव के प्रचार ने पकड़ी रफ्तार, कंधे पर बैठकर प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क

बुरहानपुर। प्रदेश में तीन विधानसभा और एक लोकसभा सीट पर उपचुनाव होना है। उपचुनाव के लिए कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों ने अपने प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है। खंडवा लोकसभा (Lok Sabha) समेत 3 विधानसभा (Assembly) की सीटों पर आगामी 30 अक्टूबर को वोटिंग (Voting) होगी। इसके लिए नामांकन (MP Upchunav Nomination) की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। चारों सीटों पर अब तक कुल 61 उम्मीदवारों ने दावेदारी पेश की है। 13 अक्टूबर को नाम वापसी के बाद 30 को मतदान होगा, इसके बाद 2 नवंबर को मतगणना (Counting) होगी। अब उपचुनाव को लेकर प्रचार ने भी रफ्तार पकड़ ली है। नामों की घोषणा के बाद अब प्रत्याशी मैदान में उतर गए हैं।

खंडवा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ज्ञानेश्वर पाटिल ने जनसंपर्क शुरू कर दिया है। मंगलवार को नेपानगर विधानसभा के खकनार क्षेत्र में जनसंपर्क करने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्हें लोगों ने कंधे पर बिठाकर जनसंपर्क कराया। जनसंपर्क के इस अनोखे अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ज्ञानेश्वर पाटिल लोगों के कंधे पर बैठकर जनसंपर्क कर रहे हैं। इस वीडियो में दिख रहा है कि पाटिल ढोल, ताशे के साथ क्षेत्र में निकले थे। इस दौरान कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के लोगों ने उनका जमकर स्वागत किया और अपने कंधों पर बिठाकर जनसंपर्क कराया।

इन सीटों पर होगा चुनाव
प्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट (Khandwa Loksabha Seat Upchunav) और पृथ्वीपुर (Prathvipur Vidhansabha Upchunav), जोबट (Jobat Vidhansabha Upchunav) और रैगांव विधानसभा सीटों (Raigaon Vidhansabha Upchunav) पर उपचुनाव होना है। खंडवा सीट पर भाजपा ने कद्दावर नेता नंदकुमार सिंह चौहान बीते चुनावों में लोकसभा सांसद चुने गए थे। बीते महीनों में नंदकुमार सिंह चौहान का निधन हो गया था। इसके बाद से यह सीट खाली है। वहीं कोरोना की दूसरी लहर में निवाड़ी पृथ्वीपुर से कांग्रेस विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह (Brajendra Pratap Singh), जोबट से कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया (Kalawati Bhuriya) और रैगांव से भाजपा विधायक जुगल किशोर बागरी का निधन हो गया था।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article