यतेन्द्रसिंह सोलंकी, अलीराजपुर। आगामी दिनों में जोबट उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं ने आलीराजपुर दौरे शुरू हो चुके हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी 16 अगस्त को देर रात्रि अलीराजपुर पहुंचे। 17 अगस्त को सुबह भाजपा कार्यालय पर पत्रकार वार्ता करते हुए कांग्रेस पर हमला बोलाते हुए कहा कि आदिवासी जयस संगठन का कांग्रेस से कनेक्ट है तो कांग्रेसी है कांग्रेस मध्यप्रदेश व देश मे सफाया हो चुकी है। जोबट उपचुनाव में भी कांग्रेस नहीं बचेगी। जन आशीर्वाद यात्रा को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारत के इतिहास में राजनीतिक दल जिन्होंने पचास पचास साल राज किया है उनको हम बताना चाहते हैं अनुसूचित जाति जनजाति के लिए केंद्र में जनजाति मंत्रालय अलग से बनेगा उनके चिंतन ओर मंथन के लिए बनाकर उनको अधिकार सम्पन्न बनाने का काम भारतीय जनता पार्टी करेगी कांग्रेस तोड़ने की राजनीति कर रही है और भाजपा जोड़ने की राजनीति करती है।
पीएम मोदी की तारीफ
इसलिए यह जन आशीर्वाद यात्रा निकल रही है। मीडिया के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष महोदय ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं यह विजन प्रधानमंत्री का ही हो सकता है। पत्रकारों से चर्चा के बाद वे चंद्रशेखर आजाद नगर में शहीद चंद्रशेखर की कुटिया पर नमन करेंगे । जोबट उपचुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं से बैठक में चुनाव को लेकर रणनीति तय करेंगे । पत्रकारों से चर्चा के दौरान शोशल मीडिया पर चल रहे उनके सीएम के नाम पर उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी सिस्टम ओर परिस्थिति से चलती है संगठन का विस्तार हो। संगठन का काम मजबूत है शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में विकास काम कर रही है। ये बातें कांग्रेस के लोग फूट डालकर राजनीति कर राज करते रहे। जिंदगीभर भर करते रहे है। ये उनकी नीति है।