MP Upchunav 2021: उपचुनाव से पहले कांग्रेस की बड़ी बैठक, निर्दलीय MLA शेरा ने पत्नी के लिए खंडवा से की दावेदारी!

MP Upchunav 2021: उपचुनाव से पहले कांग्रेस की बड़ी बैठक, निर्दलीय MLA शेरा ने पत्नी के लिए खंडवा से की दावेदारी! MP Upchunav 2021: Congress's big meeting before the by-election, MLA Shera asked his wife For claim from Khandwa!

MP Upchunav 2021: उपचुनाव से पहले कांग्रेस की बड़ी बैठक, निर्दलीय MLA शेरा ने पत्नी के लिए खंडवा से की दावेदारी!

भोपाल। प्रदेश में चार सीटों पर उपचुनाव (MP Upchunav 2021) को लेकर हलचल तेज हो गई है। अब उपचुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारियां जोरों पर हैं। उपचुनावों को लेकर गुरुवार को भोपाल में कांग्रेस की बड़ी बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक की अध्यक्षता पीसीसी कमलनाथ ने की है। पीसीसी चीफ और पूर्व सीएम कमलनाथ के श्यामला हिल्स निवास पर यह बैठक आयोजित की गई है। इस बैठक में प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक समेत 4 सह प्रभारी शामिल हुए हैं।

इस बैठक में उपचुनाव (MP Upchunav) की सीटों वाले क्षेत्र के स्थानीय नेताओं को भी बुलाया गया है। उपचुनाव से पहले कांग्रेस अपने उम्मीदवारों के नामों को लेकर चर्चा कर रही है। बुरहानपुर से निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने खंडवा लोकसभा उपचुनाव के लिए अपनी पत्नी की दावेदारी की है। शेरा ने कहा- उम्मीदवार का चयन करने के लिए सर्वे को आधार बनाया जाए। वहीं कांग्रेस के पूर्व मंत्री और दिग्गज नेता अरुण यादव इस सीट पर पहले से ही सक्रिय हैं। अरुण लगातार लोगों के बीच जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं।

इन सीटों पर होना है चुनाव
कोरोना महामारी के कारण लंबे समय से इन चुनावों को टाला जा रहा था। अब कोरोना का कहर कम होने के बाद एक बार फिर चुनावी हलचल तेज हो गई है। प्रदेश की खंडवा लोकसभा सीट (Khandwa Loksabha Seat Upchunav) और पृथ्वीपुर (Prathvipur Vidhansabha Upchunav), जोबट (Jobat Vidhansabha Upchunav) और रैगांव विधानसभा सीटों (Raigaon Vidhansabha Upchunav) पर उपचुनाव होना है।

खंडवा सीट पर भाजपा ने कद्दावर नेता नंदकुमार सिंह चौहान बीते चुनावों में लोकसभा सांसद चुने गए थे। बीते महीनों में नंदकुमार सिंह चौहान का निधन हो गया था। इसके बाद से यह सीट खाली है। वहीं कोरोना की दूसरी लहर में निवाड़ी पृथ्वीपुर से कांग्रेस विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह (Brajendra Pratap Singh), जोबट से कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया (Kalawati Bhuriya) और रैगांव से भाजपा विधायक जुगल किशोर बागरी का निधन हो गया था। इसके बाद से ये सीटें खाली पड़ी हैं। अब जल्द ही इन सीटों के लिए चुनावों (Jugal Kishor Bagari) की घोषणा की जा सकती है।

इन प्रत्याशियों के नामों की चर्चा तेज…
भाजपा के लिए खंडवा लोकसभा सीट सबसे अहम मानी जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस सीट पर भाजपा की दिग्गज नेता अर्चना चिटनिस (Archana Chitnis) और कृष्ण मुरारी मोघे (Krashn Moorari Moghe) का नाम सबसे आगे आ रहा है। वहीं नंदकुमार सिंह चौहान (Nand Kumar Singh Chauhan) के बेटे हर्ष की भी दावेदारी मानी जा रही है। वहीं कांग्रेस की तरफ से अरुण यादव का नाम प्रमुख रूप से उभरकर सामने आ रहा है। अरुण यादव ने क्षेत्र में जनसंपर्क भी शुरू कर दिया है।

हालांकि अभी तक पार्टियों के तरफ से नामों की घोषणा नहीं की गई है। वहीं विधानसभा सीटों की बात करें तो पृथ्वीपुर सीट से कांग्रेस विधायक कोरोना से निवाड़ी पृथ्वीपुर से कांग्रेस विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह, जोबट से कांग्रेस विधायक कलावती भूरिया और रैगांव से भाजपा विधायक बृजेंद्र सिंह राठौर का कोरोना से निधन हो गया था। अब माना जा रहा है कि कांग्रेस की तरफ से इस सीट पर बृजेंद्र के बेटे को टिकट दे सकती है। वहीं जोबट सीट पर कलावती भूरिया के निधन के बाद सुलोचना रावत, मुकेश पटेल, विक्रांत भूरिया के नामों की चर्चा मीडिया में तेज है। रैगांव सीट भाजपा विधायक जुगल किशोर बागरी के निधन के बाद इस सीट पर भी कई नेता दावेदारी पेश कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article