BJP की दूसरी जीत, सुवासरा से हरदीप सिंह डंग जीते

मध्यप्रदेश की 19 जिलों की 28 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है। इसी बीच रुझान बीजेपी के पक्ष में आ रहे हैं। वहीं 21 सीटों पर भाजपा और 6 सीट पर कांग्रेस आगे है, जबकि 1 सीट (मुरैना) पर बसपा आगे है। रुझानों में 12 मंत्रियों में से 10 मंत्री आगे और 2 मंत्री पीछे चल रहे हैं। मध्य प्रदेश उपचुनाव में मंदसौर जिले की सुवासरा सीट से बीजेपी (BJP) प्रत्याशी हरदीप सिंह डंग (Hardeep Singh Dung win) को जीत मिली है। डंग ने कांग्रेस (Congress) के प्रत्याशी राकेश पाटीदार को हरा दिया है।