मुरैना के सुमावली विधानसभा में पोलिंग बूथ पर फायरिंग, युवक घायल

मुरैना: सुमावली विधानसभा के शतावर गांव में हुई फायरिंग। पोलिंग बूथ पर कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने के लिए मतदाताओं पर डाला जा रहा था दबाव। इसी बात को लेकर बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं में हुई फायरिंग। बता दें की प्रदेश की 28 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में से मुरैना जिले की 5 सीटें शामिल हैं। जिसमें सुमावली, मुरैना, दिमनी, अंबाह, जौरा विधानसभाएं शामिल हैं।
बता दें कि मध्य प्रदेश के 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। शाम 6 बजे तक मतदान होगा। संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी मोहित बुंदस ने बताया कि कोरोना से सुरक्षित मतदान के लिए मतदान केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं पूरी की गई हैं।