दूसरे विधानसभा क्षेत्र में घूम रहे थे जिलाध्यक्ष, केस दर्ज

मध्य प्रदेश के 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी है। मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। निर्वाचन आयोग ने सभी 28 विधानसभा सीट के लिए दोपहर 3 बजे तक का मतदान प्रतिशत जारी किया है। दोपहर 3 बजे तक प्रदेश में कुल 42.71% प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है।
इधर, बमोरी क्षेत्र में घूमने पर गुना के भाजपा जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिकरवार समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। वहीं दूसरी तरफ वोटिंग के दौरान मुरैना जिले में सुमावली विधानसभा सीट के कासपुरा और खनेता गांव में फायरिंग की गई थी, जिसमें एक महिला को गोली लगी। यहां दो बाइक भी जलाई गईं। वहीं जौरा में बाहुबलियों ने मतदान रोकने की कोशिश की। इसकी शिकायत की गई है।
मुरैना में पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। पांचों सीटों में सुमावली क्षेत्र से हिंसा और मारपीट की खबरें सामने आई हैं। यहां शतावर गांव में दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों में फर्जी मतदान कराने को लेकर विवाद हो गया, जो इतना बढ़ा की फायरिंग हो गई, इस फायरिंग में एक युवक घायल हो गया है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राज्य में इतनी सीटों पर पहली बार हो रहे उपचुनाव
चुनाव के दौरान 63 लाख 67 हजार 751 मतदाता मतदान करें तय करेंगे की प्रदेश में किसकी सरकार बननी है। हालांकि राज्य में इतनी सीटों पर पहली बार उपचुनाव हो रहे हैं। इस चुनाव से तय होगा कि राज्य में भाजपा की सरकार रहेगी या कांग्रेस फिर से सत्ता में वापसी करेगी। चुनाव का रिजल्ट 10 नवंबर को आएंगे। 230 सदस्यीय सदन में भाजपा के पास वर्तमान में 107 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के सदन में 87 विधायक हैं।