MP Upchunav 2020: वोटिंग के दौरान कहीं हुई फायरिंग, तो कहीं निकला सांप, मतदान केंद्रों में हड़कंप

मुरैना: मुरैना में पांच विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। पांचों सीटों में सुमावली क्षेत्र से हिंसा और मारपीट की खबरें सामने आई हैं। यहां शतावर गांव में दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों में फर्जी मतदान कराने को लेकर विवाद हो गया, जो इतना बढ़ा की फायरिंग हो गई, इस फायरिंग में एक युवक घायल हो गया है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दसरी तरफ सुमावली के ही पचौरीपुरा और धर्मजीत का पुरा में मतदान केंद्र के पास दो गुट आमने सामने आ गए और फायरिंग होने लगी। हालांकि यहां पर किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। सुमावली सीट से बीजेपी से एंदल सिंह कंसाना और कांग्रेस से अजब सिंह कुशवाह आमने-सामने हैं।
दरअसल, सुमावली विधानसभा के जतवार का पुरा में सुबह दोनों प्रत्याशियों के समर्थक एकत्रित हो गए और फर्जी मतदान कराने को लेकर एक दूसरे में विवाद हो गया और अवैध बंदूकों से फायरिंग हो गई। फायरिंग में एक रामवकील नामक युवक घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फायरिंग की सूचना के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।
हाटपिपल्या में पोलिंग बूथ में निकला सांप
हाटपिपल्या विधानसभा मतदान से पूर्व हाटपिपल्या विधानसभा क्षेत्र के साजनोदखेड़ा स्थित मतदान केंद्र क्रमांक 109 में 6 फिट लम्बा सांप निकला जिसे ग्रामीण की मदद से बड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया। जिसके बाद ही मतदान दल ने ली राहत की सांस।
इस एप के जरिए मिल सकती है वोटिंग की ताजा जानकारी
उपचुनाव में 19 जिलों की 28 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान के प्रतिशत की अपडेट जानकारी ‘Voter turnout’ पर मिलेगी। eci.gov.in/voter-turnout के जरिए भी वोटिंग प्रतिशत की जानकारी मिल सकेगी।
इससे पहले 28 विधानसभा सीटों पर होने जा रहे उप चुनाव के लिए बीते 32 दिन से जारी चुनाव प्रचार रविवार शाम 6 बजे थम गया। इन सीटों की सीमाएं रविवार को शाम 5 बजे के बाद से सील कर दी गई हैं। अब अगले 48 घंटे मतदाता के होंगे।