MP UPCHUNAV 2020: बुरहानपुर में लोगों ने किया मतदान का बहिष्कार

बुरहानपुर: मध्य प्रदेश में आज 28 विधानसभा सीटों पर सुबह से ही वोटिंग शुरू हो गई है। वहीं नेपानगर विधानसभा के चुना भट्टा इलाके में जनता ने मतदान का बहिष्कार किया है। इस इलाके में करीब 250 मतदाता वोटिंग का बहिष्कार कर रहे हैं। पट्टा नहीं मिलने से नाराज हैं लोग। लोगों का कहना है कि मूलभूच सुविधाओं की शिकायतों को लेकर कोई कार्रवाई नहीं होती जिसे लेकर इन लोगों ने उपचुनाव का बहिष्कार किया है।
नेपानगर में प्रत्याशियों को प्रचार भी नहीं करने दिया था।
बता दें कि कुछ दिनों पहले भी इन लोगों ने अपनी समस्याओं को लेकर गांव में रैली निकाली थी। इतना ही नहीं इस वार्ड की जनता ने यहां प्रत्याशियों को प्रचार-प्रसार और उल्टे पैर लौटा दिया था। अब सड़कों पर उतर कर चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं। ये लोग उपचुनाव में मतदान नहीं करने का मन बना चुके हैं। उपचुनाव से पहले ही इन्होंने मोहल्ले के बाहर एक बैनर लगाया था जिसपर लिखा है पट्टे नहीं तो वोट नहीं।
मध्य प्रदेश की 28 सीटों पर वोटिंग शुरू हो चुकी है। शाम 6 बजे तक मतदान होगा। कोरोना काल में होने वाला ये चुनाव काफी अहम है। वहीं कोविड 19 के चलते सुरक्षित मतदान हो इसके लिए पोलिंग बूथ पर कई सारे इंतजाम भी किए गए हैं।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार तोमर ने बताया कि उपचुनाव में 3 नवंबर को कुल 9 हजार 361 केंद्रों पर वोटिंग होगी। मतगणना 10 नवंबर को विधानसभा क्षेत्र/जिला मुख्यालय पर होगी। उप निर्वाचन में कुल 355 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। मतदान के लिए 13 हजार 115 बैलेट यूनिट, 13 हजार 115 कंट्रोल यूनिट और 14 हजार 50 वीवीपैट हैं।