MP Unlock New Guidelines : अब शॉपिंग मॉल और जिम भी खुले,ग्राहकों को बैठा कर खाना खिला सकेंगे होटल-रेस्टोरेंट

आज mp unlock new guidelines एक बार फिर एमपी में अनलॉक की नई गाइडलाइन जारी कि गई है जिसमेें सभी दुकानें सुबह 9 से रात 8 बजे तक खुल सकेंगी। शॉपिंग मॉल, जिम भी खुलेंगे। जिम और फिटनेस सेंटर रात 8 बजे तक 50% क्षमता से खुलेंगे। सिनेमाघर, थिएटर, स्वीमिंग पूल अभी भी बंद रहेंगें।

MP Unlock New Guidelines : अब शॉपिंग मॉल और जिम भी खुले,ग्राहकों को बैठा कर खाना खिला सकेंगे होटल-रेस्टोरेंट

भोपाल।  1 जून से मध्य प्रदेश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू की गई थी। पहले कुछ दुकानों को खोनने MP Corona Unlock की अनुमति दी ​गई फिर बाद में शनिवार को जारी कोरोना कर्फ्यू को हटा दिया गया था। आज mp unlock new guidelines एक बार फिर एमपी में अनलॉक की नई गाइडलाइन जारी कि गई है जिसमेें सभी दुकानें सुबह 9 से रात 8 बजे तक खुल सकेंगी। शॉपिंग मॉल, जिम भी खुलेंगे। जिम और फिटनेस सेंटर रात 8 बजे तक 50% क्षमता से खुलेंगे। सिनेमाघर, थिएटर, स्वीमिंग पूल अभी भी बंद रहेंगें।

MP Unlock New Guidelines

अनुमति दी जा सकेगी

धार्मिक, राजनीतिक और सामाजिक आयोजन पर रोक जारी रहेगी। खेलकूद के स्टेडियम खुलेंगे, दर्शकों की एंट्री पर रोक रहेगी। स्कूल, कॉलेज, शैक्षणिक संस्थान, कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे। ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी। सभी सरकारी और निगम मंडल कार्यालय 100% क्षमता से खुलेंगे। होटल-रेस्टोरेंट 50% क्षमता के साथ ग्राहकों को बैठा सकते हैं। होटल और लॉज पूर्ण क्षमता से खुलेंगे। विवाह आयोजन में दोनों पक्षों को मिलाकर 50 लोगों को अनुमति रहेगी। 10 लोग के साथ ही अंतिम संस्कार की अनुमति दी जा सकेगी।

MP Unlock New Guidelines

गृह विभाग ने नई गाइडलाइन जारी कर दिया
प्रदेश के सभी नगरीय क्षेत्रों में रविवार को जनता कर्फ्यू रहेगा जो शनिवार रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक प्रभावी रहेगा। पूरे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगा। रविवार का लॉक डाउन जारी रहेगा। इसके लिए आज शाम गृह विभाग ने नई गाइडलाइन जारी कर दिया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article