Mp Unlock: प्रदेश में फिलहाल बंद रहेंगे सिनेमाघर और कोचिंग संस्थान , इस दिन तैयार होगी गाइडलाइन

Mp Unlock: प्रदेश में फिलहाल बंद रहेंगे सिनेमाघर और कोचिंग संस्थान , इस दिन तैयार होगी गाइडलाइनMp Unlock: Cinemas and coaching institutes will be closed for the time being in the state, the guideline will be ready on this day

Mp Unlock: प्रदेश में फिलहाल बंद रहेंगे सिनेमाघर और कोचिंग संस्थान , इस दिन तैयार होगी गाइडलाइन

भोपाल। प्रदेश में लंबे समय से बंद सिनेमाघर और कोचिंग संस्थान फिलहार बंद ही रहेंगे। सरकार द्वारा इस पर कोई ढील नहीं दी जा रही है। सिनेमाघर और कोचिंग संस्थानों को खोलने पर निर्णय 7 जुलाई को होने वाली समीक्षा बैठक में लिया जाएगा। इसके लिए 7 जुलाई को नई गाइडलाइन भी जारी की जा सकती है। बता दें कि कुछ दिनों पहले सरकार ने 1 जुलाई से सिनेमाघर और कोचिंग संस्थानों को खोलने की बात कही थी जिसपर लागू प्रतिबंधो को एक सप्ताह के लिए और बढ़ा दिया गया। वहीं इस पर निर्णय 7 जुलाई के बाद लिया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से कमी को देखते हुए कोरोना कर्फ्यू के प्रतिबंधों में जो राहत दी गई थी वह 7 जुलाई तक जारी रहेगी। वहीं 7 जुलाई को मंत्री समूह द्वारा कोरोना की समीक्षा बैठक की जाएगी जिसमें सिनेमाघर, कोचिंग संस्थान खोलने पर विचार किया जा सकता है। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना नाइट कर्फ्यू लागू रहेंगा

सीएम ने दिए थे संकेत
प्रदेश में टीकाकरण में तेजी लाने के लिए सीएम शिवराज ने संकेत भी दिए थे। इसी को देखते हुए प्रदेश में आने वाले दिनों में टीकाकरण के प्रमाण पत्र के आधार पर पचास फीसद लोगों की उपस्थिति के साथ सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति दी जा सकती है। वहीं कोचिंग संस्थान भी टीकाकरण के आधार पर खोले जा सकते हैं। हालांकि इसका अंतिम फैसला मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बैठक के बाद ही लिया जाएगा। इसके साथ ही प्रदेश में महाराष्ट्र से बस परिवहन संचालन सात जुलाई तक बंद ही रहेगा। बता दें कि परिवहन विभाग ने दोनों राज्यों के बीच 30 जून तक बस सेवाओं को बंद रखने का फैसला किया था जिसे बढ़ाकर 7 जुलाई कर दिया गया है।

कोरोना प्रभावित कर्मचारियों के स्थानान्तरण में रखा जाएगा ध्यान

नवीन स्थानान्तरण नीति के तहत कोरोना से प्रभावित हुए कर्मचारियों का पूरी तरह से ध्यान रखा जाएगा। इसके लिए विभाग द्वारा mppwd.gov.in/covid.aspx पोर्टल तैयार किया गया है। इस पोर्ट में 5 जुलाई तक कोरोना से प्रभावित हुए शासकीय कर्मचारियों की जानकारियां मांगी गई है। इस पोर्ट में कोविड से प्रभावित हुए कर्मचारी को मोबाइल नम्बर, पद, जन्मतिथि, कोविड पॉजिटिव रिपोर्ट का एसआरएफ.आईडी.आरटीपीसीआर के साथ दिनांक और कोविड नेगेटिव की दिनांक को दर्ज करवाना अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article