MP Umaria Big Breaking : एमपी में दिल्ली जैसा हत्या कांड, युवक की हत्या कर किए 12 टुकड़े, कटा सिर हाथ में लेकर टहल रहा था हत्यारा

MP Umaria Big Breaking : एमपी में दिल्ली जैसा हत्या कांड, युवक की हत्या कर किए 12 टुकड़े, कटा सिर हाथ में लेकर टहल रहा था हत्यारा mp-umaria-big-breaking-the-accused-started-walking-on-the-roof-with-his-head-the-women-saw-the-scream-pds

MP Umaria Big Breaking : एमपी में दिल्ली जैसा हत्या कांड, युवक की हत्या कर किए 12 टुकड़े, कटा सिर हाथ में लेकर टहल रहा था हत्यारा

उमरिया।MP Umaria Big Breaking  एमपी के उमरिया में दिल्ली के जैसा एक दिल mp breaking news दहलाने वाला कांड सामने आया है। जहां आपसी विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति की धारदार हथियार से हत्या कर दी। इतना ही नहीं इसके बाद उसके शव के 12 टुकड़े कर दिए। इसके बाद आरोपी मृतक के सिर को हाथ में लेकर छत पर टहल रहा था। तभी पड़ोस की महिलाओं द्वारा इस दृश्य को देकर चीख निकल गई। जिसके बाद पुलिस ने सोमवार की शाम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

कहां का है मामला -MP Umaria Big Breaking  
जानकारी के अनुसार मामला उमरिया जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है। जहां ग्राम मजमानी कला के पास स्थित गांव डोंगरगवां के रहना वाला सूरज सोमवार दोपहर 36 वर्षीय शंभू झारिया के घर गया था। जहां शंभु अपने घर में अकेला था। जबकि उसकी पत्नी मायके गई थी। तभी सूरज और शंभू में किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो गया। इसके बाद आक्रोशित होकर सूरज ने एक धारदार हथियार टांगी से हमला कर दिया। जिसके बाद शंभू की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद हत्यारे सूरज ने शंभू के शव के 12 टुकडे कर दिए। इसके बाद वह शव के सिर को लेकर छत पर टहल रहा था। उसी दौरान पड़ोसी महिलाओं द्वारा इसे देखने के बाद हंगामा किया गया। जिसके बाद पुलिस द्वारा उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article