MP Uma Bharti News : शराबबंदी को लेकर उमा भारती का यू-टर्न,कहा मैंने कभी शराबबंदी की मांग की ही नहीं, देखें वीडियो

MP Uma Bharti News : शराबबंदी को लेकर उमा भारती का यू-टर्न,कहा मैंने कभी शराबबंदी की मांग की ही नहीं, देखें वीडियो

भोपाल। MP Uma Bharti News एमपी की पूर्व सीएम उमा भारती ने शराबबंदी को लेकर को लेकर यू टर्न ले लिया है। आपको बता दें हमेशा से ही उमा भारती शराबबंदी को लेकर आवाज उठाती रही हैं। लेकिन अब अचानक यू टर्न ले​ते हुए उन्होंने कहा है कि मैंने कभी शराब बंदी की मांग नहीं की है। शराब वितरण की प्रणाली को नियंत्रित करने के लिए कहा है। शराब बनाने के लिए कोई नियम हो।

कभी फेंकती थी पत्थर, अब विरोध न करने की बात —
गौरतलब है कि इससे पहले कई बार उमा भारती शराब की दुकानों पर कभी पत्थर तो कभी कुछ और फेकतें नजर आ चुकी हैं। अब वे अपने बयान से पलटती नजर आ रही हैं। उनका कहना है कि शराब पर रोक लगाने से जहरीली शराब बनती है। ये बात उमा भारती ने सीहोर में मंदिर में मीडिया से चर्चा के दौरान कही।

मैंने एमपी में पूर्ण शराब बंदी के लिए कहा ही नहीं है।
जहरीली शराब से लोग जल्दी मरते हैं। ये नीतिश कुमार के दुष्शासन का परिणाम है। मैंने शराब वितरण प्रणाली को नियंत्रित करने को कहा है। वे सीहोर के गणेश मंदिर में दर्शन करने पहुंची थीं। जहां उनका ये बड़ा बयान सामने आया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article