MP Uma Bharti Liquor ban : उमा भारती ने मंदिर में डाला डेरा, कहा- "यहीं से सुनूंगी नई शराबनीति"

MP Uma Bharti Liquor ban : उमा भारती ने मंदिर में डाला डेरा, कहा- "यहीं से सुनूंगी नई शराबनीति",

MP Uma Bharti Liquor ban : उमा भारती ने मंदिर में डाला डेरा, कहा-

MP Uma Bharti Liquor ban मध्य प्रदेश में नई शराब नीति के लिए उमा भारती ने मोर्चा खोल लिया है। वे एक शराब दुकान के सामने मंदिर में जाकर बैठ गई हैं। उन्होंने कहा कि - "यहीं से सुनूंगी नई शराबनीति"। पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती द्वारा ऐसा किए जाने से राजनीतिक खलबली भी मचना तय माना जा रहा है। उमा भारती का कहना है कि वे भोपाल में अयोध्या बाईपास स्थित इस पंचमुखी हनुमान मंदिर में तीन दिन तक रुकेंगे। उन्होंने कहा कि मैंने कभी नहीं कहा कि शराब पर रोक लगाओ, मैं चाहती हूं कि सरकार नियंत्रित शराब नीति लाए।

दरअसल, 31 जनवरी को मप्र में नई शराब नीति की घोषणा होनी है, जिसे लेकर उमा भारती हनुमान मंदिर में बैठी हुई हैं। उनका कहना है सरकार नई शराब नीति को सुनने के लिए यह जगह काफी अच्छी है। इसी मंदिर के सामने अहाता जो सभी मर्यादाओं का उल्लंघन कर रहा है। उमा भारती ने बताया कि मैं 27 दिन अमरकंटक में रही, वहां से जोशीमठ गई, लेकिन फिर मैने सोचा कि मैं इसी हनुमान मंदिर में रहूंगी। यहां मैं तीन दिन रहूंगी। 31 जनवरी को मध्य प्रदेश में नई शराब नीति की घोषणा होगी।

उमा भारती का कहना है कि मैं कुछ दिन तक मध्य प्रदेश प्रवास पर ही रहना चाहूती हूं। यह मंदिर 50 साल पुराना है। मैं यहीं पर बैठकर नई शराब नीतित सुनूंगी। सीएम शिवराज सिंह चौहान को लेकर उमा भारती ने कहा कि शिवराज जी भी भगवान के भक्त हैं। इसीलिए मैं भी यहां 31 जनवरी तक हनुमान जी और दुर्गा जी की शरण में हूं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article