Ujjain Simhastha: सिंहस्थ के लिए लैंड पूलिंग का MP में विरोध, सड़कों पर उतरे किसान, CM बोले-नाराज नहीं करेगी सरकार

MP Ujjain Simhastha Land Pooling Act Farmers Protest Update: उज्जैन में सिंहस्थ-2028 के लिए किसानों की लैंड पूलिंग पर मध्यप्रदेश में सियासत तेज हो गई है।

Ujjain Simhastha 2028 Land Pooling Farmers Protest

Ujjain Simhastha 2028 Land Pooling Farmers Protest

हाइलाइट्स

  • किसानों की जमीन अधिग्रहण का सरकार का प्रस्ताव
  • केंद्रीय गृहमंत्री ने सरकार से मांगी थी तुलनात्मक रिपोर्ट
  • भारतीय किसान संघ का सरकार के खिलाफ फूटा गुस्सा

MP Ujjain Simhastha Land Pooling Act Farmers Protest Update: उज्जैन में सिंहस्थ-2028 के लिए किसानों की लैंड पूलिंग पर मध्यप्रदेश में सियासत तेज हो गई है। मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ भोपाल में किसान सड़कों पर उतर आए, जबकि उज्जैन में किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया।

दरअसल, सिंहस्थ-2028 के लिए मध्यप्रदेश की सरकार किसानों की 2,376 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण का प्रस्ताव तैयार किया है। जिसका लंबे समय से सैकड़ों किसान विरोध कर रहे हैं। सोमवार, 15 सितंबर, 2025 को भारतीय किसान संघ ने प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन किया। भोपाल में भारतीय किसान संघ के बैनर तले किसान सड़कों पर उतर आए। ईधर सीएम के गृह जिले में किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया।

Bhartiy kisan sangh

Bhartiy kisan sangh

किसानों से लगातार जारी है संवाद

उज्जैन में लैंड पूलिंग को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि उनकी सरकार सभी को साथ लेकर चलने में विश्वास रखती है और किसानों के साथ लगातार संवाद जारी है। वे किसी को भी नाराज नहीं करना चाहते।

Ujjain Simhastha

उज्जैन सिंहस्थ और विकास पर जोर

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि आगामी सिंहस्थ में करोड़ों लोग शामिल होंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर सिंहस्थ क्षेत्र में सुरक्षा और स्थायी निर्माण जैसे कामों पर गंभीरता से काम चल रहा है। इसका उद्देश्य आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करना है।

किसानों की जमीन छीनने नहीं देंगा संघ

प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने उज्जैन के लेंड पुलिंग एक्ट का विरोध किया और सरकार को चेताया कि किसानों की जमीन नहीं छीनने देंगे।

[caption id="attachment_895675" align="alignnone" width="1190"]Ujjain Simhastha प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप भारतीय किसान संघ के पदाधिकारियों ने उज्जैन के लेंड पुलिंग एक्ट का विरोध किया।[/caption]

यह खबर भी पढ़ें: MP Police Vacancy 2025: कांस्टेबल की सीधी भर्ती के लिए आवेदन आज से शुरू, रोजगार पंजीयन जरूरी नहीं

सरकार-प्रशासन नहीं कर रहा समाधान

किसानों का आरोप है कि पिछले कई दिनों से किसान बिजली की समस्या, खाद की समस्या, नकली कीटनाशक दवाओं, बीज और राजस्व समस्या से परेशान है। उनकी समस्याओं पर प्रशासन ध्यान नहीं दे रहा। सरकार द्वारा कई जिलों में बीमा राशी का भुगतान नहीं किया गया। जिन जिलों में बीमा दिया, वहां भी कई विसंगतिया मिली है।

कुभ क्षेत्रों की सरकार बना रही रिपोर्ट

27 अगस्त, 2025 को दिल्ली में प्रेजेंटेशन हुआ था। जिसमें केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कुंभ क्षेत्र नाशिक और हरिद्वार शहर का सर्वे कर तुलनात्मक रिपोर्ट मांगी थी। उससे बाद से लैंड पूलिंग रोकने सियासत तेज हो गई है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Ujjain Simhastha Mela:जमीन अधिग्रहण का पेंच फंसा, कुंभ क्षेत्रों की स्टडी कर 15 दिन में सरकार से मांगी तुलनात्मक रिपोर्ट

Ujjain Simhastha Mela

MP Ujjain Simhastha 2028 Land Acquisition Case Report: उज्जैन में सिंहस्थ मेले के लिए जमीन अधिग्रहण पर केंद्र सरकार ने मध्यप्रदेश सरकार से कुंभ क्षेत्र नाशिक और हरिद्वार की तुलनात्मक रिपोर्ट मांगी है। भारतीय किसान संघ की मांग के बाद फिलहाल स्थायी निर्माण पर सहमति नहीं दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article