नागदा में पंचायत सचिव रिश्वत लेते गिरफ्तार: समग्र आईडी बनाने के एवज में मांगे थे 2 हजार रुपए, रंगे हाथों पकड़ाया

Ujjain News: उज्जैन के नागदा में पंचायत सचिव को दो हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। पंचायत सचिव समग्र आईडी बनाने के एवज में रिश्वत मांग रहा था। लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई की।

Ujjain News

हाइलाइट्स

  • नागदा में पंचायत सचिव रिश्वत लेते गिरफ्तार
  • समग्र आईडी बनाने के लिए मांगे 2 हजार रुपए
  • लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई

Ujjain News: उज्जैन के नागदा में गुरुवार को पंचायत सचिव को दो हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। पंचायत सचिव जीवन बामनिया संमग्र आईडी बनाने के एवज में रिश्वत मांग रहा था। लोकायुक्त पुलिस ने उसे घूस लेते गिरफ्तार किया है।

शिकायत के तीसरे दिन ही कार्रवाई

नागदा तहसील के ग्राम पिपल्या मोलू के रहने वाले अजय काठा ने अपने परिवार के लिए समग्र आईडी बनवाने के लिए आवेदन किया था। इसके लिए पंचायत सचिव जीवन बामनिया ने दो हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। अजय ने इसकी शिकायत उज्जैन कोलायुक्त पुलिस को 11 मार्च को की थी।

ये भी पढ़ें:  MP बजट सत्र का चौथा दिन: CM ने कहा-रेडीमेड गारमेंट सेक्टर में काम करने वाली लाड़ली बहनों को देंगे 5 हजार रुपये इंसेंटिव

नागदा बस स्टैंड के पास पंचायत सचिव रिश्वत लेते पकड़ाया

शिकायत के सत्यापन के बाद एसपी लोकायुक्त अनिल विश्वकर्मा के निर्देश पर इंस्पेक्टर दीपक शेजवार की टीम ने ट्रैप प्लान तैयार किया। इसके बाद शुक्रवार को नागदा बस स्टैंड के पास पंचायत सचिव जीवन लाल बामनिया को 2 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों दबोच लिया गया।

इस कार्रवाई में लोकायुक्त डीएसपी राजेश पाठक, इंस्पेक्टर दीपक शेजवार, अनिल अटोलिया, श्याम शर्मा, शिवकुमार शर्मा, राकेश डाबर और कुणाल पुरोहित शामिल रहें।

MP से धर्मांतरण के लिए जा रहे 18 लोग पकड़ाए: एक लाख का लालच देकर जालंधर के चर्च ले जाया जा रहा था, 3 स्टेशनों पर उतारा

MP Conversion Case: मध्यप्रदेश से धर्मांतरण की बड़ी खबर सामने आई है। प्रदेश के तीन रेलवे स्टेशनों से पुलिस ने 18 यात्रियों को पकड़ा है। ये सभी लोग धर्मांतरण के लिए पातालकोट एक्सप्रेस में बैठकर जालंधर जा रहे थे। कुछ लोगों ने इन्हें लालच दिया था कि ईसाई धर्म अपनाने पर उन्हें एक-एक लाख रुपए मिलेंगे। साथ ही, उनके बच्चों को क्रिश्चियन स्कूल में पढ़ाया जाएगा और उन्हें विदेश में अच्छी नौकरी करने का अवसर मिलेगा। इस मामले में ग्वालियर जीआरपी पुलिस ने तीन आरोपियों का हिरासत में लिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article