MP 'Udbhav Utsav-2022': 29 अक्टूबर से शुरू हो रहा पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय नृत्य-संगीत समारोह, जानिए कौन सा है शहर

MP 'Udbhav Utsav-2022': 29 अक्टूबर से शुरू हो रहा पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय नृत्य-संगीत समारोह, जानिए कौन सा है शहर

ग्वालियर। MP 'Udbhav Utsav-2022'  मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पांच दिवसीय अंतरराष्ट्रीय नृत्य एवं संगीत समारोह ‘उद्भव उत्सव-2022’ शनिवार से शुरू हो रहा है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उद्भव सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान (यूएसईकेएस) के अध्यक्ष डॉ केशव पांडे ने पीटीआई-भाषा को बताया कि भारत में ताइवान के राजदूत बॉशुन गेर इस उत्सव का उद्घाटन करेंगे। ॉ

उत्सव में एक हजार से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे, जिनमें ताइवान, किर्गिस्तान उज्बेकिस्तान और श्रीलंका के 350 कलाकार शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यूएसईकेएस और ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल संयुक्त रुप से इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे है और ताइवान शो के लिए भागीदार देश है।

पांडे ने कहा कि जम्मू-कश्मीर, असम, महाराष्ट्र, हरियाणा, छत्तीसगढ़, राजस्थान और मध्य प्रदेश की नृत्य और संगीत मंडलियां महोत्सव में हिस्सा लेंगी। उन्होंने कहा कि उत्सव औपचारिक तौर से एक कार्निवल के साथ शुरू होगा और इस दौरान विभिन्न देशों के प्रतिभागी शहर की सड़कों से गुजरेंगे।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article