हाइलाइट्स
-
ग्वालियर-झांसी हाइवे के सिकरौदा तिराहा पर हादसा
-
ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा
-
हादसे में भाई-बहन और भांजे की मौत
MP News: ग्वालियर में शुक्रवार को दोपहर में एक बड़ा हादसा हो गया। ग्वालियर-झांसी हाइवे के सिकरौदा तिराहा पर एक बाइक को तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गई। जिससे करीब 20 मीटर तक बाइक ट्रक के साथ घसीटती रही। इस हादसे में बाइक पर सवार भाई-बहन और एक डेढ़ साल के भांजे की मौत हो गई, जबकि हादसे में एक तीन साल की बच्ची घायल हुई है। घटना शुक्रवार दोपहर सिकरौदा सिरोल की बताई गई है।
परिजन ने हाइवे पर लगाया जाम
जानकारी के मुताबिक (MP News) मृतक अपनी बहन और भांजा-भांजी को छोड़ने के लिए उनके घर जा रहा था।
घटना की जानकारी मिलते ही मृतक के परिजन पहुंच गए। एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत से परिजन आक्रोशित हो गए और हाइवे पर जाम लगा दिया।
परिजन की मांग की थी कि दोनों परिवारों को एक-एक नौकरी, आर्थिक सहायता और घायल बच्ची को लाड़ली बहना का पैसा दिया जाए।
जिसके कारण करीब दो घंटे तक हाइवे पर जाम लगा रहा और वाहनों की लाइन लग गई।
हादसे के दौरान बाइक ट्रक के नीचे फंसी, तीन जानें गईं
ग्वालियर के पुरानी छावनी रायरू गांव निवासी करण कुशवाह के चचेरे भाई की गुरुवार (11 जुलाई) की शादी थी।
शादी में भितरवार से उसकी बहन मालती (24) पत्नी रवि कुशवाह, दोनों बच्चों मोहित (डेढ़ साल) और एकता (3) के साथ आई थी।
शुक्रवार, 12 जुलाई को दोपहर 12 बजे के लगभग करण बहन को उसकी ससुराल छोड़ने के लिए बाइक से निकला था।
जब वह सिरोल थाना क्षेत्र के सिकरौदा तिराहा पर पहुंचा तो सामने से आ रहे हैं ट्रक ने बाइक में टक्कर मार (MP News) दी।
साथ ही तेज रफ्तार ट्रक बाइक सवारों को रौंदता हुआ करीब 20 मीटर तक घसीटता ले गया।
जिस कारण बाइक सवार करण, उसकी बहन मालती सहित भांजा मोहित की घटना स्थल पर मौत हो गई, जबकि 3 साल की भांजी एकता बाइक से उचट कर दूर जाकर गिरी और घायल हो गई।
घटना के दौरान बाइक ट्रक के नीचे फंस गई और घिसटती चली गई। जिससे ट्रक ड्राइवर गाड़ी को लेकर भाग नहीं सका और ट्रक को छोड़कर फरार (MP News) हो गया।
हाइवे हंगामा-जाम, टीआई से झूमाझटकी
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बच्ची को तत्काल हॉस्पिटल पहुंचाया। इसी दौरान परिजन ने मौके पर पहुंचकर हंगामा मचा दिया।
परिजन ने हाइवे पर शव को रखकर जाम लगा दिया। हादवे जाम होते ही झांसी और ग्वालियर की ओर जाने वाले वाहनों की लंबी कतारें लग गई।
हंगामे के आसार को देखते हुए घटनास्थल पर पुलिस बल बुला लिया गया।
इस दौरान सिरोल थाना प्रभारी आलोक भदौरिया से आक्रोशित परिजन की झूमा झटकी भी हो गई।
करीब 2 घंटे चले इस चक्का जाम के कारण दूर-दूर तक जाम लग गया। जिस कारण लोग धूप और उमस में परेशान होते नजर (MP News) आए।
नौकरी, आर्थिक मदद और लाड़ली बहना का पैसे की मांग की
आक्रोशित परिजन की मांग की थी कि हादसे में मृतक मालती, करण के परिवार के एक-एक सदस्य को नौकरी दी जाए।
साथ ही मृतक की बेटी एकता को लाडली बहना योजना के तहत पैसे देने के साथ-साथ उसकी पढ़ाई की जिम्मेदारी ली जाए।
मृतक के भाई अमर का कहना है कि जब तक मांग पूरी नहीं होगी हम रास्ता नहीं खोलेंगे।
घटना का पता चलते ही प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने चक्का जाम कर रहे परिजन से बातचीत की और उन्हें आश्वासन दिया।
इसके बाद हाइवे से जाम खुला। वहीं पुलिस ने घटना स्थल से ट्रक को जब्त कर फरार ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू (MP News) कर दी है।
चचेरे भाई की शादी में शामिल होकर लौट रही थी मालती
मालती 11 दिन पहले अपनी ससुराल (भितरवार) से मायका रायरू आई हुई थी। यहां उसके चचेरे भाई की शादी थी।
शादी 11 जुलाई को हुई। शुक्रवार को अपने ससुराल भितरवार के लिए निकली थी। एक ही बाइक पर सवार होकर चारों लौट रहे थे तभी यह हादसा (MP News) हुआ।
आश्वासन देकर जाम खुलवाया, केस दर्ज
हादसे के बारे में सीएसपी विश्वविद्यालय हिना खान ने बताया कि बाइक सवार को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया है।
जिसमें बहन-भाई और भांजे की मौत हो गई है, जबकि भांजी घायल है। परिजन ने हंगामा कर हाइवे जाम किया था।
उनकी मांगों पर आश्वासन देकर जाम को खुलवाया है। पुलिस ने आरोपी ट्रक ड्राइवर पर केस दर्ज कर ट्रक को जब्त कर (MP News) लिया।