मध्यप्रदेश में सरकारी अधिकारी और कर्मचारी दो सालों से तबादलों का इंतज़ार कर रहे हैं…अब उम्मीद है कि 15 अक्तूबर से तबादले खुलेंगे…इसमें खास बात ये हा कि सिर्फ 15 दिनों के लिए ही तबादले हो सकेंगे…ट्रांसफ़र पॉलिसी लागू तो की जाएगी पर शर्तों के साथ…वहीं प्रभारी मंत्रियों के साथ इस बार मंत्रियों को भी अधिकार दिए जाएंगे..ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है और सीएम ने सदस्यता अभियान के चलते इस पर रोक लगाई है…इसके बाद तबादला नीति लागू करने की बात सामने आ रही है…
सीनियर नेशनल मेंस हॉकी चैंपियनशिप: क्वार्टर फाइनलिस्ट की कहानी दोहराई, पंजाब-हरियाणा, तमिलनाडु-UP फिर अंतिम 8 में पहुंची
Senior National Men's Hockey Championship: चेन्नई में चल रही 14वीं सीनियर नेशनल मेंस हॉकी चैंपियनशिप में पिछले साल जैसी कहानी...