MP TRANSFER NEWS: ताबड़तोड ट्रांसफर 40 से ज्यादा DSPs के हुए स्थानांतरित,गृह विभाग का आदेश जारी

BHOPAL: निकाय चुनाव से पहले गृह मंत्रालय ने स्थानांतरण का बड़ा आदेश जारी किया है।बता दें इस आदेश के तहत 43 DSPs के स्थानांतरण का आदेश जारी किया गया है।गौरतलब हो राज्य निर्वाचन आयोग सचिव राकेश सिंह ने अपर मुख्य सचिव गृह विभाग को आदेश लिखकर कहा था कि,जो ऑफिसर 3 साल से एक ही जगह पदस्थ हैं उनका तबादला किया जाए।जानकारी दें दें कि अभी और भी स्थानांतरण हो सकते हैं। क्योंकि इस विषय में राज्य निर्वाचन आयोग ने आदेश जारी कर स्पष्ट रूप से कहा था जो ऑफिसर 3 साल से एक ही जगह पदस्थ हैं उनका तबादला किया जाए इसमें प्रमुख रूप से पुलिस विभाग के स्थानांतरण किए जाने थे। MP TRANSFER NEWS
इन अधिकारियों के हुए स्थानांतरण-MP TRANSFER NEWS
निर्वाचन आयोग ने जारी किया था आदेश
चुनावों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण कराने के लिए निर्वाचन आयोग न बड़ा फैसला लिया था।राज्य निर्वाचन आयोग सचिव राकेश सिंह ने अपर मुख्य सचिव गृह विभाग को आदेश लिखकर कहा था कि,जो ऑफिसर 3 साल से एक ही जगह पदस्थ हैं उनका तबादला किया जाए ।बता दें यह निर्णय नगरीय निकाय और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते निर्वाचन आयोग ने लिया है। आयोग के इस आदेश के बाद अब उन अधिकारियों का ट्रांसफर हो जाएगा जो पिछले 3 साल से एक ही जगह टिके हुए हैं।
ये रहा निर्वाचन कार्यकम –
निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन और नाम निर्देशन-पत्र प्राप्त करने की तिथि 11 जून को सुबह 10:30 बजे रखी गई है।पर्चा जमां करने की अंतिम तिथि 18 जून की ऱखी गई है।पर्चों की जांच 20 जून की रखी गई है।वहीं जिन अभ्यार्थियों को चुनाव नहीं लड़ना या पर्चा जमां करने के बाद वो अपना नाम वापस लेना चाहते हैं वो 22 जून तक नाम वापस ले सकते हैं।इसके बाद 22 जून को ही चुनाव चिन्ह दे दिए जाएंगे।इसके बाद अभ्यार्थी प्रचार अभियान करेंगे।
चुनाव के बारे में-
नगरीय निकाय की अधिसूचना जारी करते हुए आयुक्त ने बताया कि नगरीय निकायों के चुनाव 2 चरणों में होंगे। पहले चरण के चुनाव के मतदान 06 जुलाई को होंगे।और दूसरे चरण के मतदान 13 जुलाई को होंगे।पहले चरण के चुनाव की मतगणना और चुनाव परिणाम की घोषणा 17 जुलाई को होगी ।वहीं दूसरे चरण के चुनाव की मतगणना और चुनाव परिणाम की घोषणा 18 जुलाई होगी। और इसी के साथ 18 जुलाई को आचार संहिता समाप्त हो जाएगी।INDORE BJP PARSED LIST
NIKAY CHUNAV BJP LIST: बीजेपी ने जारी की महापौर प्रत्याशियों की सूची…
0 Comments