MP Train Accident : मां ने बच्चे को बचाने ट्रेन की पटरी से दूर फेंका, फिर भी नहीं बच सकी जान

MP Train Accident : मां ने बच्चे को बचाने ट्रेन की पटरी से दूर फेंका, फिर भी नहीं बच सकी जान

गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले से एक मार्मिक खबर आई है। यहां अपने तीन साल के बच्चे के साथ ट्रेन की पटरी पार कर रही एक 27 वर्षीय महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। ट्रेन की अपनी ओर आता देख महिला ने बच्चे को बचाने के लिए दूर फेंका, लेकिन बच्चे का सिर पत्थर से टकराने के कारण उसकी भी जान नहीं बच पाई। यह घटना शुक्रवार 11 बजे की है।

इस मामले में छावनी थाने के निरीक्षक विनोद छबाई ने बताया कि मंजू ओझा नाम की महिला अपने बेटे राम लखन को लेकर गुलाबगंज क्षेत्र में रेल पटरी पार कर रही थी। इसी दौरान वहां एक मालगाड़ी आ गई। मालगाड़ी को अपनी ओर आता देख मंजू ने अपने बेटे की जान बचाने के लिए उसे पटरी से दूर फेंक दिया, लेकिन पत्थर से सिर टकराने के कारण लगी गंभीर चोट के कारण उसकी भी मौत हो गई।

छबाई के अनुसार, मालगाड़ी की चपेट में आने से मंजू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके बेटे को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतक महिला राजस्थान की रहने वाली थी और गुना में एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए अपने पति और बेटे के साथ एक रिश्तेदार के घर आई थी। पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को परिवार को सौंप दिया गया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article