MP Tourism Place: टाइगर स्टेट में आप भी बाघों का दिदार करना चाहते हैं. तो आपके पास केवल 30 जून तक का समय है. 30 जून के बाद एमपी के टाइगर सफारी बंद हो जाएंगी. इसके पहले टाइगर रिजर्व पर्यटकों के लिए बंद हों उससे पहले ही बाघ का दीदार (Tiger Safari MP) करने के लिए प्लान बना लिजिए. 30 जून के बाद टाइगर रिजर्व में 3 महीनों के लिए पर्यटकों की एंट्री बंद हो जाएगी. इसलिए आप 30 जून से पहले ही इसका आनंद उठा लेें इशके बाद अक्टबूर तक प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व बंद रहेंगे.
एमपी के सभी 6 टाइगर रिजर्व होंगे बंद
एमपी में 6 टाइगर रिजर्व (Tiger Reserve In MP) हैं. कान्हा टाइगर रिजर्व, बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व, पन्ना टाइगर रिजर्व, पेंच टाइगर रिजर्व, संजय दुबरी टाइगर रिजर्व और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व सभी में 30 जून के बाद ताला पड़ जाएगा. हर साल यहां लाखों लोग एमपी में बाघों का दीदार करने आते हैं. अकेले बांधवगढ़ में हर महीन 20-30 हजार पर्यटक आते हैं. 1 जुलाई से 1 अक्टूबर तक सभा टाइगर रिजर्व बंद रहेंगे.
इसलिए बंद रहेंगे टाइगर रिजर्व
एमपी में नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व मानसून की वजह से बंद रहेंगे. बारिश के सीजन के चलते पूरे 90 दिन रिजर्व में पर्यटकों को एंट्री नहीं दी जाएगी. 1 अक्टूबर से ही दोबारा गेट खोले जाएंगे. अगर आपका घूमने का प्लान है, तो 30 जून से पहले ही यहां की सैर कर आएं. बता दें एमपी में 12 नेशनल पार्क और 6 टाइगर रिजर्व हैं.
यह भी पढ़ें: MP Cabinet: मप्र मंत्रिमंडल में फेरबदल जल्द, 3-4 मंत्रियों की होगी छुट्टी, कांग्रेस से आए 2 नेताओं को मिलेगी कुर्सी
1 अक्टूबर से फिर खुलेंग रिजर्व
1 अक्टबूर से टाइगर रिजर्व फिर से पर्यटकों के लिए खुल जाएंगे. पर्यटक 1 अक्टबूर से फिर जंगल में बाघों को देखने के लिए सफारी करने जा सकते हैं. लेकिन बारिश के 3 महीने पर्यटकों को यह देखने नहीं मिलेगा.