हाइलाइट्स
-
एमपी में हेली सेवा से कर सकेंगे 2 ज्योतिर्लिंग के दर्शन
-
10 हजार रुपए में हवाई सेवा से दोनों जगह हो सकेंगे दर्शन
-
कैलाश विजयवर्गीय बने हवाई सेवा के पहले यात्री
MP tourism Heli service: मध्यप्रदेश में पीएम श्री धार्मिक हेली सेवा और पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा लॉन्च की गई है. इस सेवा से 3 घंटे में 2 ज्योतिर्गलिंग के दर्शन की कर पाएंगे.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में स्टेट हैंगर पर इसकी शुरुआत की. इसके जरिए प्रदेश के धार्मिक स्थलों और पर्यटन स्थलों पर कम समय में पहुंचा जा सकेगा.
हालांकि इस सेवा का न किराया तय हुआ, न ही शेड्यूल. आम लोग कब से सफर करेंगे, इस पर भी अभी फैसला नहीं हो सका है.
कैलाश विजयवर्गीय ने की पहली यात्रा
नगरीय विकास मंत्री कैलाश वियवर्गीय पहले यात्री बने. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस यात्रा का पहला यात्री बनकर मुझे बहुत खुशी हो रही है.
इस हवाई सेवा से 3 घंटे में लोग उज्जैन के महाकाल और ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर पाएंगे. इस सेवा से लोगों के समय की भी बचत होगी.
एमपी पर्यटन संपदा का गढ़
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हवाई सेवा की शुरुआत करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश में दो ज्योतिर्लिंग हैं. यह प्रदेश पर्यटन संपदा से भरा पड़ा है.
ऐसे में एमपी आने वाले और एमपी के लोगों के लिए पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा और पीएम श्री धार्मिक हेली सेवा कई मायनों में फायदेमंद होगी.
उन्होंने कहा कि वे जब पर्यटन निगम का अध्यक्ष थे तो वेंचुरा सेवा शुरू की थी. जो कुछ कारणों से बंद हो गई। अब इसे चालू करने का काम करेंगे.
यह भी पढ़ें: Holi Special Trains: छत्तीसगढ़ में होली पर चलेंगी ये तीन स्पेशल ट्रेन, जानिए कब और कैसे मिलेगी सीट
कब से चलेंगे विमान और हेलिकॉप्टर
पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने बताया कि विमान और हेलिकॉप्टर सेवाएं (MP Tourism Heli Service) शुरू की जा रही हैं. वो महीने में 150 घंटे की सर्विस देंगे.
हफ्ते में कम से कम चार दिन सेवा दी जाएगी. एक ट्विन इंजन हेलिकॉप्टर भोपाल और एक-एक सिंगल इंजन हेलिकॉप्टर इंदौर व उज्जैन में रहेंगे.
ये होगा रूट:
पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा की लॉन्चिंग ग्वालियर और जबलपुर से हुई है. सागर, रीवा, रतलाम तथा अन्य स्थानों तक इस सेवा का विस्तार होगा. पीएम श्री धार्मिक पर्यटन हेली सेवा लांच किए जाने के बाद इंदौर को केंद्र बनाया गया है. यहां से उज्जैन और ओंकारेश्वर के लिए हवाई सुविधा उपलब्ध होगी. हालांकि इसका किराया तय नहीं हुआ है.