MP पर्यटन विभाग का वेज-नॉनवेज पर बड़ा फैसला; टूरिज्म होटलों में अब इस तरह बनेगा खाना

मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग ने वेज-नॉनवेज खाना बनाने को लेकर बड़ा फैसला लिया है। बीजेपी के पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा द्वारा पत्र लिखा गया था।

MP पर्यटन विभाग का वेज-नॉनवेज पर बड़ा फैसला; टूरिज्म होटलों में अब इस तरह बनेगा खाना

भोपाल। MP Tourism Department मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग ने वेज-नॉनवेज खाना बनाने को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब MP टूरिज्म की होटलों में नॉनवेज खाना एक साथ नहीं बल्कि अलग-अलग बनाया जाएगा। दरअसल, यह फैसला बीजेपी के पूर्व सांसद रघुनंदन शर्मा द्वारा लिखे गए पत्र के बाद लिया गया है।

यह भी पढ़ें- CG Durg Gold: बस में मिला 21 किलो सोना, देखकर मच गया हड़कंप

एक साथ स्टोर भी नहीं किया जाएगा

अब इस फैसले के बाद मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम के होटलों के साथ ही रेस्‍टोरेंट में वेज-नॉनवेज खाना अब न ही एक साथ पकाया जाएगा और न ही एक साथ स्टोर किया जाएगा। इतना ही नहीं अब वेज-नॉनवेज खाना बनाने वाली रसोई भी अलग-अलग रहेंगी। पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ऊषा ठाकुर ने इस संबंध में निर्देश जारी किए, जिसके बाद एमपी पर्यटन विभाग ने सभी होटलों के साथ ही रेस्टोरेंट के लिए आदेश जारी कर दिए हैं।"

यह भी पढ़ें- India’s hottest city: MP में मई में पहली बार पहुंचा इतना तापमान, जानिए CG का कौनसा शहर रहा सबसे गर्म

यह लिखा है जारी आदेश में

"समस्त इकाई प्रभारियों को निर्देशित किया जाता है कि अपनी-अपनी इकाईयों के किचिन में वेज एवं नानवेज भोजन बनाने की प्रथक-प्रथक सेक्सन रखे जाना सुनिश्चित करे। साथ ही FSsAl के मानक अनुसार फ्रीज, डी फ्रीज, चाकू, चोपिंग बोर्ड आदि भी प्रथक-प्रथक रखें। उक्त निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जावे।"

कॉपी ट्वीट पर शेयर की

मध्य प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा जारी किए गए आदेश की कॉपी ट्वीट पर शेयर करते हुए पूर्व राज्यसभा सांसद रघुनंदन शर्मा ने लिखा कि "पर्यटन एवं संस्कृति केबिनेट मंत्री सुश्री @UshaThakurMLA जी ने पर्यटन विभाग की होटलों में शाकाहारी मांसाहारी भोजन बनाने की उपकरण सहित पृथक व्यवस्था का मेरा आग्रह स्वीकार कर 24 घंटे में आदेश जारी कर दिया @MPTourism मंत्री सुश्री ऊषा ठाकुर जी का शाकाहारी समाज द्वारा आपका आभार धन्यवाद।"

यह भी पढ़ें- RCB VS RR: प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर पाएगी RCB? राजस्थान से हारे तो मामला अटका!

[caption id="attachment_218428" align="alignnone" width="536"]MP-Tourism-Department MP-Tourism-Department[/caption]

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article