MP Tourism Board : मध्यप्रदेश में स्काई डाईविंग 5 जनवरी से, ऐसे करें बुकिंग

MP Tourism Board : मध्यप्रदेश में स्काई डाईविंग 5 जनवरी से, ऐसे करें बुकिंग

भोपाल। मध्यप्रदेश में स्काई डाइविंग फेस्टिवल के दूसरे संस्करण की शुरुआत 05 जनवरी 2023 से उज्जैन के दताना एयरस्ट्रिप में होने जा रही है। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा प्रदेश में एडवेंचर टूरिज्म को बढ़ावा देने के उद्देश्य से शुरू किए गए स्काई डाइविंग फेस्टिवल का समापन समापन 15 जनवरी को होगा। प्रवासी भारतीय सम्मेलन, ग्लोबल इन्वेस्टर्स मीट एवं जी-20 सम्मेलन के लिए प्रदेश में मौजूद रहने वाले अतिथि भी इस एडवेंचर गतिविधि का आनंद ले सकेंगे।

publive-image

उक्त गतिविधि का संचालन DGCA एवं USPA प्रमाणित संस्था "स्काई-हाई इंडिया" द्वारा किया जा रहा है। प्रमुख सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, मध्यप्रदेश और प्रबंध संचालक, मप्र टूरिज्म बोर्ड श्री शिव शेखर शुक्ला ने कहा, 'स्काईडाइविंग फेस्टिवल के पहले संस्करण की सकारात्मक प्रतिक्रिया प्राप्त हुई थी। सभी बुकिंग स्लॉट बुक हो चुके थे। इसी को देखते हुए अब दूसरे संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान उज्जैन में उच्च मानकों के साथ प्रशिक्षित कर्मियों की मदद से रोमांच प्रेमी स्काई डाइविंग का आनंद ले सकेंगे। 10 हजार फीट की ऊंचाई से महाकाल की नगरी को देखने का रोमांच प्राप्त करेंगे’। स्काई डाइविंग करने का समय सुबह 8 से शाम 5 बजे तक है, जिसकी बुकिंग www.skyhighindia.com पर की जा सकती है।

publive-image

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article