हाइलाइट्स
- एमपी के 37 जिलों के 100 गांव चिन्हित
- 63 गांव में 241 होमस्टे बनकर तैयार
- होमस्टे निर्माण पर सब्सिडी भी दे रहे
MP Tourism Board Hotel Homestay Booking 2025 Details: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में पर्यटकों (tourists) के लिए एमपी पर्यटन बोर्ड (MP Tourism Board) ने 18 जून, बुधवार को एक माइक्राे साइट की ई–लांचिंग (Micro site E-launching) की है, जिसके माध्यम से पर्यटक (Tourist) सिर्फ 500 रुपए में होमस्टे बुक करा सकेंगे।
भोपाल (Bhopal) के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर (Kushabhau Thackeray Convention Centre) में आयोजित ग्रामीण रंग पर्यटन संग (Rural Color With Tourism ) कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने यह वेबसाइट लांच की। इसके साथ ही सीएम (CM) ने कहा कि एमपी (MP) के धार्मिक स्थलों (Religious Places) के लिए जल्द हेलीकॉप्टर सेवा (Holycopter Service) शुरू की जाएगी जिसके टेंडर (Tender) किए गए है।
होमस्टे की ऐसे करें बुकिंग
पर्यटक www.mptourism.com/rtm_home.php पर जाकर अपना टूर प्लान (Tour Plan) कर सकते हैं। वेबसाइट पर “टूर प्लान” (Tour Plan) के विकल्प पर क्लिक (Click Option) करके मनचाहे टूरिस्ट प्लेस (Tourist Place) को सिलेक्ट (Eelect) करें, फिर आप होमस्टे बुक (Homestay Book) कर सकते हैं। पर्यटन बोर्ड की एडवाइजर वीनल सुखवानी (Tourism Board Advisor Veenal Sukhwani) के मुताबिक, इस पोर्टल से लोग स्पिरिचुअल (Spiritual) और एडवेंचर (Adventure) के होमस्टे की ऑनलाइन बुकिंग (Homestay online booking) करा सकते हैं और अपनी सुविधा के अनुसार ठहरने का प्लान बना सकते हैं। इन होमस्टे (Homestay) में रहकर पर्यटक न सिर्फ ग्रामीण जीवनशैली (Rural lifestyle) का अनुभव कर सकेंगे, बल्कि स्थानीय संस्कृति (Culture), खानपान (Food) और प्रकृति (Nature) के करीब भी आ पाएंगे।
धार्मिक स्थलों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा
सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने कहा कि धार्मिक स्थलों (Religious places) के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की जाएगी। इसके लिए टेंडर किए जा चुके है। जिस तरह केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री में हेलीकॉप्टर की सेवा दी जा रही, उसी तरह एमपी के धार्मिक स्थलों तक पहुंचने के लिए हेलीकॉप्टर सेवा (Holycopter Service) शुरू होगी।

इन जिलों में शुरू होमस्टे की सुविधा
एमपी पर्यटन बोर्ड (MP Tourism Board) ने 10 जिलों में ग्रामीण होमस्टे (Rural homestay) तैयार किए हैं, इनमें आगर (Agar), छतरपुर (Chhatarpur), छिंदवाड़ा (Chhindwara), नर्मदापुरम (Narmadapuram), निवाड़ी (Niwari), मुरैना (Morena), पन्ना (Panna), सीहोर (Sehore), सीधी (Sidhi) और रीवा (Rewa) शामिल है। 100 प्रतिशत होमस्टे निर्माण पर इन जिलों के कलेक्टरों (Collectors) को सम्मानित (Honored) किया गया। यहां स्थानीय होमस्टे में 500 रुपए में रुकने और भोजन की सुविधा उपलब्ध है।
MP में 1000 होमस्टे बनाने का प्लान
ग्रामीण पर्यटन योजना (Rural tourism scheme) के तहत राज्य (State) के 37 जिलों के 100 गांवों को होमस्टे प्रोजेक्ट (Homestay project) के लिए चिन्हित किया गया है। अभी तक 63 गांवों में 294 होमस्टे (Homestay) बनाए जा चुके हैं, जिनमें से 241 संचालन में हैं जिसका सीएम ने वर्चुअल लोकार्पण किया। बोर्ड का लक्ष्य है कि करीब 1,000 होमस्टे का निर्माण कराया जाए।

सरकार दे रही 3 लाख तक सब्सिडी
होमस्टे प्रोजेक्ट (Homestay project) से ग्रामीण क्षेत्र (Countryside) में रोजगार के नए अवसर (Employment Opportunities) भी पैदा हो रहे हैं। इस योजना के तहत पर्यटन बोर्ड नॉन-ट्राइबल (Non-Tribal) क्षेत्रों में 2 लाख रुपए और ट्राइबल (Tribal) क्षेत्रों में 3 लाख रुपए तक की सब्सिडी (Subsidy) होमस्टे निर्माण के लिए दे रहा है।
यह खबर भी पढ़ें: MP NEWS: रानी लक्ष्मीबाई ने की थी आत्महत्या…वीरांगना पर कांग्रेस MLA फूल सिंह बरैया के विवादित बोल, वीडियो वायरल
सौर लाइट से रोशन होंगे पर्यटन गांव
61 पर्यटन गांव में 67 लाख की लागत से ऊर्जा दक्ष एलईडी (LED) या सौर चलित स्ट्रीट लाइट (Street lights) की स्थापना की जाएगी। जिसके लिए सिग्नीफाई इनोवेशंस इंडिया लिमिटेड (Signify Innovations India Limited) से एमओयू (MOU) किया गया। ग्रामीण होमस्टे को डिजिटल प्लेटफॉर्म्स OTA प्लेटफॉर्म्स (Online Travel Agencies) पर जोड़ने के एमपी स्टेट टूरिज्म डेवेलपमेंट कॉर्पोरेशन (MPSTDC) से एमओयू किया।
पर्यटन फिल्म निर्माण के लिए MOU
प्रदेश में पर्यटन फिल्म निर्माण (Tourism Filmmaking) और कौशल विकास (Skill Development) को बढ़ावा देने के उद्देश्य से स्कोप ग्लोबल स्किल यूनिवर्सिटी (Scope Global Skills University) के बीच एमओयू (MOU) किया गया। सरकार की ओर से फिल्म सेट तैयार करने के लिए सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी। पतंजलि के दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट (Patanjali Divya Yoga Mandir Trust) से एमओयू किया गया।
राष्ट्रीय उद्यानों में बढ़ा पर्यटकों का रुझान
बांधवगढ़ (Bandhavgarh), कान्हा (Kanha) और पेंच (Pench) राष्ट्रीय उद्यानों (National Parks) सहित अन्य जिलों के पर्यटन स्थलों पर होम-स्टे शुरू हो गए हैं। यहां पर्यटको का रुझान बढ़ा हैं। पूरे एमपी में 2020 की तुलना में 2024 में 526 प्रतिशत अधिक पर्यटक आए। पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेंद्र भावसिंह लोधी (Minister of State for Tourism and Culture (Independent Charge) Dharmendra Bhavsingh Lodhi) ने बताया कि पिछले साल 13ण्14 करोड़ से ज्यादा पर्यटकों प्रदेश पहुंचे।
इन्हें दिया अवॉर्ड
टीकमगढ़ बुंदेली कोठी की साक्षी सिंह को बेस्ट फार्मस्टे
उमरिया के शरद दीक्षित को बेस्ट ग्रैंड होमस्टे का पुरस्कार
बालाघाट के सुरवाही सोशल ईको एस्टेट, अंकित रस्तोगी को बेस्ट बेड एंड ब्रेकफास्ट
निवाड़ी लाड़पुरा खास की कमला शर्मा, कमला कुशवाहा, सीहोर की गिरिजा बाई को बेस्ट ग्राम स्टे
पर्यटन व हॉस्पिटिलिटी की स्पर्धा में 3 ग्रामीण और 3 शहरी बेस्ट होमस्टे का पुरस्कार
ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Raja Murder Case Update: शादी से पहले बना लिया था राजा को मारने का प्लान, रेस्टोरेंट में मिलते थे सोनम, राज और विशाल!
Raja Murder Case indore Update: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए-नए खुलासे हो रहे हैं। अब सोनम और उसके साथियों की साजिश को लेकर चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पूरी खबर पढ़ने क्लिक करें…