MP टूरिज्म बोर्ड का बड़ा फैसला: अब प्रदेश में सिनेमा हॉल बनाने पर मिलेगा 75 लाख तक का सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन

MP Tourism News:MP में फिल्म देखने के अनुभव को बेहतर बनाने टूरिज्म बोर्ड नीति, निवेशकों को सिनेमा में निवेश के लिए प्रोत्साहित कर रही है।

MP टूरिज्म बोर्ड का बड़ा फैसला: अब प्रदेश में सिनेमा हॉल बनाने पर मिलेगा 75 लाख तक का सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन

हाइलाइट्स

  • फिल्म पर्यटन नीति 2020 के तहत निवेशकों को ग्रांट दिया जाएगा
  • योजना में सिनेमा हॉल की स्थापना के लिए भी सब्सिडी दी जाएगी
  • सिंगल स्क्रीन सिनेमा को मिलेगा प्रोत्साहन, प्रक्रिया है आसान 

MP Tourism News: मध्य प्रदेश में सिनेमा के बढ़ावा देने के लिए और फिल्म देखने के अनुभव को बेहतर बनाने हेतु एमपी टूरिज्म बोर्ड फिल्म पर्यटन नीति, निवेशकों को सिनेमा में निवेश के लिए प्रोत्साहित कर रही है।

मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हॉल निर्माण, नवीनीकरण और उन्नति के लिए फिल्म पर्यटन फिल्म नीति 2020 (Film Tourism Film Policy 2020) के तहत निवेशकों को 75 लाख रुपए तक का अनुदान दिया जा रहा है।

सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल की स्थापना के लिए 50 लाख रुपए, सिनेमाघर के उन्नयन के लिए 75 लाख रुपए और मल्टीप्लेक्स की स्थापना के लिए 75 लाख रुपए तक का अनुदान दिया जा रहा है।

इस योजना में क्या है खास

सिंगल स्क्रीन सिनेमा हॉल की स्थापना के लिए 50 लाख रुपए तक का अनुदान दिया जाएगा। वहीं, मौजूदा सिनेमाघरों को बढ़ावा देने के लिए 75 लाख रुपए तक का अनुदान (Grant) दिया जाएगा।

इसके साथ ही मल्टीप्लेक्स की स्थापना को प्रोत्साहित करने के लिए 75 लाख रुपए तक का अनुदान (Grant) दिया जाएगा।

यह योजना मध्य प्रदेश में सिनेमा के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और राज्य में फिल्म उद्योग को बढ़ावा देने में मदद करेगी। जिससे सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा।

ऐसे करें आसान प्रक्रिया में आवेदन

इच्छुक निवेशक और सिनेमा हॉल ओनर सरल और पारदर्शी प्रक्रिया के माध्यम से अनुदान के लिए आवेदन कर सकते है। इसके लिए आधिकारिक पोर्टल www.filmcell.mponline.gov.in से आवेदन पत्र डाउनलोड करें।

आवेदन पत्र में आवश्यक जानकारी और दस्तावेजों की सूची उल्लेखित है।

आवेदन पत्र के साथ व्यापारिक योजना, वित्तीय विवरण, और संपत्ति के स्वामित्व का प्रमाण के साथ आवश्यक दस्तावेज MP टूरिज्म बोर्ड के कार्यालय में जमा करना होगा।

आवेदन पत्र के आवश्यक मूल्यांकन उपरांत उचित अनुदान प्रदान किया जाएगा।

मोहन यादव ने की एक्टर व निर्देशक अरबाज खान से मुलाकात


बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री मोहन यादव मुंबई दौरे के दौरान एक्टर व निर्देशक अरबाज खान से मिले थे। इस दौरान सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश में फिल्मों के लिए अपार संभावनाएं हैं।

इस दौरान उन्होंने प्रदेश को फिल्मी हब बनाने पर जोर दिया।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article