भोपाल। MP आज लाल परेड ग्राउंड में होने वाले गौरक्षा संकल्प सम्मेलन में प्रदेश के 1 लाख से अधिक गौपालक जुड़ेंगे। जो गौसेवा का संकल्प लेंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सुबह 11 बजे गौरक्षा संकल्प सम्मेलन का शुभारंभ करेंगे।
MP Weather: देश के सबसे गर्म शहरों में पांचवे नंबर पर MP का रतलाम, पारा पहुंचा 43.6 डिग्री
406 एंबुलेंस होंगी रवाना —Pashu Chikitsa Ambulances
आपको बता दें गौरक्षा से उद्देश्य से प्रदेश के शहरी क्षेत्रों सहित सभी MP News विकासखंडों के लिए 406 पशु चिकित्सा एम्बुलेंस की शुरूआत आज से की जा रही है। जिन्हें आज रवाना किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता पशुपालन एवं डेयरी मंत्री श्री प्रेमसिंह पटेल करेंगे।
Surya Gochar 2023: 15 मई से हो जाएं सावधान, एक महीने के लिए प्रचंड रूप दिखाएगा ये ग्रह
ये रहेंगे उपस्थित —
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश गौ-संवर्धन बोर्ड कार्य परिषद के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि होंगे। इस सम्मेलन में गौ-संरक्षण और संवर्धन के लिए कार्य करने वाले शासकीय विभागों के प्रतिनिधि, स्वैच्छिक संगठन, पर्यावरण एवं जैविक, प्राकृतिक कृषि क्षेत्र में कार्य करने वाले प्रबुद्ध वर्ग, गौशाला संचालक, स्व-सहायता समूह, गौ-संरक्षण में संलग्न सामाजिक कार्यकर्ता शामिल बड़े स्तर पर शामिल हो रहे हैं।
Mrityu Panchak 2023: सावधान! दो दिन बार शुरू हो रहे हैं मृत्यु पंचक, ये हैं उपाय
दोनों की संयुक्त योजना —
मोबाइल पशु चिकित्सा एम्बुलेंस Pashu Chikitsa Ambulances केन्द्र एवं राज्य शासन की News संयुक्त योजना है। एम्बुलेंस संचालन में प्रतिवर्ष लगभग 77 करोड़ रूपये व्यय होंगे। इसमें केन्द्रांश एवं राज्यांश का अनुपात 60:40 होगा। एम्बुलेंस में पशु उपचार, शल्य चिकित्सा, कृत्रिम गर्भाधान, रोग परीक्षण आदि के लिए सभी संबंधित उपकरण मौजूद रहेंगे।
ये है टोल फ्री नंबर — Toll Free Number
कॉल सेंटर के टोल फ्री नंबर “1962” पर कॉल करके पशुपालक अपने घर पर ही पशु चिकित्सा का लाभ उठा सकेंगे। एम्बुलेंस में एक पशु चिकित्सक, पैरावेट और सहायक सह-चालक रहेंगे। एम्बुलेंस राज्य स्तरीय कॉल सेंटर से जुड़ी रहेंगी। एम्बुलेंस की मॉनिटरिंग जीपीएस से की जायेगी।
आप भी जान लें — Pashu Chikitsa Ambulances
गौवंश संरक्षण राज्य शासन की प्राथमिकता में शामिल है। मध्यप्रदेश Madhya Pradesh गौवंश संरक्षण और रक्षा के लिए कड़े कानून लागू करने वाले देश के अग्रणी राज्यों में हैं। गौवंश वध प्रतिशेध अधिनियम में गाय का वध करने पर 7 साल की सजा का प्रावधान है। प्रदेश में 1762 गौशालाओं में 2 लाख 87 हजार गौवंश का पालन हो रहा है। वर्ष 2022-23 में इनके चारे के लिए 202 करोड़ 34 लाख का अनुदान वितरित किया गया।
CG Police Recruitment 2023 Date: 975 पदों पर भर्ती के लिए टाइम टेबल जारी, इस दिन से परीक्षा शुरू