MP टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव 2025: Google, Microsoft समेत 300 से ज्यादा कंपनियां-निवेशक जुटेंगे,CM करेंगे 27 अप्रैल को शुभारंभ

MP Tech Growth Conclave-2025: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 27 अप्रैल को ‘एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव-2025’ का शुभारंभ इंदौर के ‘ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर’ में करेंगे। इसमें देश-दुनिया के टेक दिग्गज हिस्स लेंगे।

MP Tech Growth Conclave-2025

हाइलाइट्स

  • कॉन्क्लेव का आयोजन ब्रिलिएंट कन्वेशन सेंटर में होगा
  • सीएम मोहन यादव रविवार को करेंगे शुभारंभ
  • कॉन्क्लेव में 4 नई टेक-पॉलिसी गाइडलाइन्स होंगी जारी

MP Tech Growth Conclave-2025: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार, 27 अप्रैल को ‘एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव-2025’ का शुभारंभ इंदौर के ‘ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर’ में करेंगे। सीएम ने कहा कि कॉन्क्लेव देश-दुनिया के टेक दिग्गजों के लिए निवेश का स्वर्णिम अवसर सिद्ध होगा। राज्य के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग का यह आयोजन जीआईएस-भोपाल में आए निवेश प्रस्तावों को मूर्त रूप देने का महत्वपूर्ण प्रयास है।
यहां बता दें, मध्यप्रदेश को टेक्नोलॉजी और डिजिटल नवाचार का केन्द्र बनाने के उद्देश्य से ‘एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव-2025’ का आयोजन किया जा रहा है।

गूगल-माइक्रोसोफ्ट समेत 300 से अधिक कंपनियां आएंगी

‘एमपी टेक ग्रोथ कॉन्क्लेव’ प्रदेश का पहला पूर्णतः सेक्टर आधारित टेक-कॉन्क्लेव होगा, जो फरवरी में भोपाल में हुई GIS में आए निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने का मंच बनेगा। कार्यक्रम में Google, Microsoft, NVIDIA जैसी बिग-टेक कंपनियों सहित 300 से अधिक तकनीकी विशेषज्ञ, उद्योगपति, नीति-निर्माता और निवेशक शामिल होंगे।

 4 नई तकनीकी नीतियों की गाइडलाइन्स जारी होगी

[caption id="attachment_803765" align="alignnone" width="873"]publive-image सीएम डाॅ. माेहन यादव।[/caption]

सीएम मोहन यादव कॉन्क्लेव में प्रदेश की चार नई तकनीकी नीतियों- GCC नीति, ड्रोन नीति, सेमीकंडक्टर नीति एवं AVGC-XR नीति की गाइडलाइन्स जारी करेंगे। यह नीतियां नवाचार, अनुसंधान और निर्माण को प्रोत्साहित कर प्रदेश में क्षेत्रीय स्तर तक तकनीकी उद्यमिता और क्षमताओं को नई ऊंचाइयां देंगी।

 नए IT पार्क का भूमिपूजन करेंगे सीएम 

कॉन्क्लेव में मुख्यमंत्री नए IT पार्क, स्किल डेवलपमेंट सेंटर्स और स्टार्ट-अप इन्क्यूबेटरों का भूमि-पूजन करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव कॉन्क्लेव में ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ और इन्क्यूबेशन हब का शुभारंभ करेंगे, प्रमुख निवेशकों के साथ एमओयू और आवंटन-पत्रों पर हस्ताक्षर करेंगे। इन्वेस्टमेंट फैसिलिटेशन पोर्टल का शुभारंभ करेंगे। इस पोर्टल से निवेशकों को प्रोजेक्ट्स की रियल-टाइम ट्रैकिंग और सिंगल विंडो सिस्टम की सुविधा मिलेगी।

ये भी पढ़ें:  Bhopal College Love Jihad Case: राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग ने 2 हफ्ते में मांगा जवाब, भोपाल आएगी महिला आयोग की टीम

सीएम की टेक लीडर्स के साथ वन-टू-वन मीटिंग भी

कॉन्क्लेव में सेक्टर-स्पेसिफिक राउंड टेबल मीटिंग्स, सूचना प्रौद्योगिकी सलाहकार बोर्ड से वीसी संवाद और मुख्यमंत्री की टेक-लीडर्स के साथ वन-टू-वन बैठकें भी होंगी। जानकारों का मानना है कि एमपी को भविष्य के डिजिटल भारत में अग्रणी बनाने और GIS-भोपाल की निवेश कमिटमेंट को साकार करने की दिशा में इंदौर कॉन्क्लेव एक निर्णायक पहल सिद्ध होगी।

नर्सिंग छात्रों को MP हाईकोर्ट से बड़ी राहत: अब निर्धारित तिथियों पर ही होंगी परीक्षाएं, हाई लेवल कमेटी की भूमिका समाप्त

MP High Court Nursing Student Exams

MP High Court Nursing Student Exams : मध्यप्रदेश के नर्सिंग छात्रों के लिए जबलपुर हाईकोर्ट से बड़ी राहत भरी खबर सामने आई है। नर्सिंग कॉलेजों में लंबे समय से परीक्षा को लेकर हो रही देरी पर हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए आदेश दिया है कि 2022-23 सत्र की लंबित परीक्षा हर हाल में 28 और 29 अप्रैल को कराई जाए। कोर्ट ने साफ कहा कि परीक्षा को बार-बार टालना उचित नहीं है, इससे छात्रों के भविष्य पर गंभीर असर पड़ता है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article