MP Teacher Transfer: सीएम राइज स्कूल के टीचर्स 15 अप्रैल तक नहीं किए जाएंगे रिलीव, देर शाम शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

MP Teacher Transfer: ट्रांसफर के विरोध में सीएम राइज स्कूल के शिक्षक डीपीआई पहुंचे थे। जहां उन्होंने ट्रांसफर की कार्रवाई का विरोध किया।

MP Teacher Transfer: सीएम राइज स्कूल के टीचर्स 15 अप्रैल तक नहीं किए जाएंगे रिलीव, देर शाम शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश

MP Teacher Transfer: स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) ने हाल ही में शिक्षकों के ट्रांसफर (MP Teacher Transfer) किए। अब इसे लेकर एक नया आदेश सामने आया है। शिक्षा विभाग ने देर शाम एक नया आदेश जारी करते हुए कहा है कि- ऐसे शिक्षक जिन्हें अभी तक रिलीव नहीं किया गया, उन्हें 15 अप्रैल 2024 तक रिलीव नहीं किया जाएगा।

publive-image

ऐसे कर्मचारी जिन्होंने रिलीव होने के बाद नई जगह पर कार्यभार नहीं संभाला है, उन्हें पहले की पदस्थापना पर ही कार्यभार ग्रहण करना होगा। इसके साथ ही 15 अप्रैल 2024 के बाद ही उन्हें रिलीव किया जाएगा। विभाग ने ये फैसला बोर्ड परीक्षा नजदीक होने की वजह से लिया है।

आपको बता दें कि हाल ही में एक आदेश सामने आया था। इसमें भोपाल के सीएम राइज स्कूल (CM Rise School) करोंद से जून 2023 में रिटायर हुए शिक्षक रमेशचंद्र श्रीवास्तव और जुलाई 2023 में रिटायर हो चुके शिक्षक राजेश कुमार जैन का ट्रांसफर (Teacher Transfer) कर दिया गया था।

इधर बीच सत्र में परीक्षा से ठीक पहले हुये ट्रांसफर के विरोध में महिला शिक्षक मंगलवार दोपहर को लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) पहुंची थी और बिना उनकी सहमति से हुए ट्रांसफर (MP Teacher Transfer) का विरोध जताया था।

सीएम राइज स्कूलों में पदस्थ शिक्षकों के हुए ट्रांसफर

स्कूल शिक्षा विभाग (School Education Department) ने 21 से 25 दिसंबर के बीच शिक्षकों के ट्रांसफर (MP Teacher Transfer) कर दिए थे। इनमें कई शिक्षक सीएम राइज स्कूलों (CM Rise School) में पदस्थ थे। दरअसल पहले से संचालित स्कूलों को ही सीएम राइज स्कूलों (CM Rise School) में परिवर्तित किया जा रहा है।

ऐसे में इन स्कूलों में नये शिक्षकों की नियुक्ति से पूर्व के शिक्षक अतिशेष में आ गए। इससे पहले भी अप्रैल—मई 2023 में सीएम राइज स्कूलों के शिक्षकों का ट्रांसफर (MP Teacher Transfer) किया गया था।

संबंधित खबर: MP Board Exam: प्रवेश पत्र पर लगेंगे QR code, स्कैन करते ही सामने आ जाएगी स्टूडेंट की पूरी कुंडली

ट्रांसफर से पहले नहीं ली गई सहमति

स्कूल शिक्षा विभाग में नार्मल प्रक्रिया के अंतर्गत ट्रांसफर (MP Teacher Transfer) करने से पहले संबंधित शिक्षक से सहमति लेने की परंपरा रही है। इस बार जो ट्रांसफर (MP Teacher Transfer) हुए उनमें शिक्षकों की सहमति नहीं ली गई थी।

संबंधित खबर: MP Board Exams: एमपी में इस दिन होगी 5वीं और 8वीं बोर्ड की परीक्षा, टाइम टेबल हुआ जारी

शीतकालीन अवकाश से लौंटी और थमा दी रिलीविंग

MP-Teacher-Transfer-1

लोक शिक्षण संचालनालय (DPI) में मंगलवार को पहुंची महिला शिक्षकों ने बताया कि वे 31 दिसंबर से 4 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश थी। 5 जनवरी को जैसे ही ड्यूटी पर लौंटी प्रिंसिपल ने रिलीविंग थमा दी। उन्हें उनके ट्रांसफर (MP Teacher Transfer) की कोई जानकारी ही नहीं थी।

शेहला जावेद फरवरी में रिटायर हो रही हैं। रूबीना उस्मान मई में रिटायर होने वाली है। रिटायरमेंट से ठीक पहले इनके ट्रांसफर (MP Teacher Transfer) हुए है। हुमेरा नाज विधवा हैं, बदरूनिसा विकलांग हैं, एकतरफा हुए ट्रांसफर (MP Teacher Transfer) से ये सभी परेशान है।

MP-Teacher-Transfer-2

सीएम राइज के रिजल्ट पर पड़ेगा असर!

सीएम राइज स्कूलों में हुई एकतरफा ट्रांसफर की कार्रवाई का शासकीय शिक्षक संगठन ने भी विरोध किया है। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष उपेंद्र कौशल ने आशंका जताई है कि बीच सत्र में हुए शिक्षकों के ट्रांसफर का असर इन स्कूलों के रिजल्ट (School Result) पर भी पड़ेगा। क्योंकि परीक्षा को अब ज्यादा समय नहीं बचा है।

उपेंद्र कौशल ने कहा कि एक महीने पहले ही शिक्षक देवेन्द्र पचौरी कार्यमुक्त होकर नये स्कूल में ज्वाइन भी कर चुके हैं। इनका विभाग ने ट्रांसफर (MP Teacher Transfer) कर दिया। रिटायर शिक्षकों के ट्रांसफर (MP Teacher Transfer) हो रहे हैं। विभाग को कोई होश ही नहीं है कि कौन स्कूल में पढ़ा रहा है और कौन नहीं।

ये भी पढ़ें:

Goa News: गोवा में तनाव दूर करने के लिए डॉक्टर पी रहे शराब-IMA की रिपोर्ट

Cox Distillery Accident News: नौगांव के कॉक्स डिस्टलरी में दर्दनाक हादसा! करंट लगने से 6 लोगों की मौत, तीन ग्वालियर रैफर

Mohammed Shami Arjun Awards: मोहम्मद शमी समेत 26 प्लेयर अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित

Shahdol News: शहड़ोल से एक बार फिर सामने आया सलाखों से बच्चों को दागने का मामला

MP Mla Training: लोकसभा स्पीकर ने संसदीय शिष्टाचार के दिये टिप्स, कहा— प्लानिंग के साथ विधानसभा में व्यवधान पैदा करने परंपरा चल पड़ी है

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article