MP Teachers News : स्कूल शिक्षा मंत्री का बड़ा ऐलान! भारी संख्या में होगी शिक्षकों की भर्ती, जानें पूरी डिटेल
भोपाल। प्रदेश में शिक्षक बनने का सपना देखने वालों के लिए बड़ी खबर है। जी हां अब इनका इंतजार खत्म होेने वाला है। स्कूल शिक्षा मंत्री ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि अब स्कूल शिक्षा विभाग के 7 हजार 429 और जनजातीय कार्य विभाग के 11 हजार 98, इस प्रकार कुल 18 हजार 527 पदों पर एक साथ भर्ती की जाएगी। जिसके बाद लोगों का शिक्षक बनने का सपना पूरा हो सकेगा। इतना ही नहीं इन विभागों में भर्ती के लिए शिक्षकों की काउंसलिंग भी की जाएगी।
नियमों में हुआ संशोधन –
मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा भर्ती नियम 2018 में संशोधन किया गया है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा स्कूल शिक्षा के भर्ती नियम-2018 में अनारक्षित प्रवर्ग के कमजोर वर्ग (EWS) के लिये प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा के उत्तीर्ण अंक 60 प्रतिशत से घटाकर 50 प्रतिशत कर दिया गया है। जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संशोधन की कार्यवाही प्रचलन में है। किये गये संशोधन अनुसार परीक्षा परिणाम तैयार कर भर्ती की कार्यवाही अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से शुरू की जायेगी। प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिये स्कूल शिक्षा और जनजातीय कार्य विभाग द्वारा संयुक्त काउंसलिंग की जायेगी। स्कूल शिक्षा विभाग के 7 हजार 429 और जनजातीय कार्य विभाग के 11 हजार 98,इस प्रकार कुल 18 हजार 527 पदों पर एक साथ भर्ती की जाएगी।