भोपाल में शिक्षक भर्ती कैंडिडेट्स का प्रदर्शन: वर्ग 2 और 3 शिक्षकों के पदों की संख्या बढ़ाने की मांग, चेतावनी

MP Teachers Candidates Pradarshan: भोपाल में वर्ग 2 और वर्ग 3 शिक्षक भर्ती के 1000 से अधिक अभ्यर्थियों ने नीलम पार्क में पदों की संख्या बढ़ाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और सरकार को चेतावनी दी।

बुरहानपुर DEO सस्पेंड: लापरवाही करने पर कमिश्नर ने संतोष सिंह सोलंकी को किया निलंबित, जानें क्या है मामला

MP Teachers Candidates Pradarshan

हाइलाइट्स

  • शिक्षक भर्ती कैंडिडेट्स का भोपाल में प्रदर्शन
  • वर्ग 2-3 के शिक्षक भर्ती के पद बढ़ाने की मांग
  • चेतावनी- मांग न मानी तो आंदोलन तेज

MP Teachers Candidates Pradarshan: राजधानी भोपाल में सोमवार, 17 नवंबर को मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती वर्ग 2 और वर्ग 3 के 1000 से भी अधिक कैंडिडेट्स ने नीलम पार्क में प्रदर्शन किया। कैंडिडेट्स ने ने सरकार को स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि भर्ती प्रक्रिया में पदों की संख्या नहीं बढ़ाई गई, तो आने वाले दिनों में आंदोलन और तेज किया जाएगा।

प्रदर्शन में शामिल अभ्यर्थियों का कहना है कि प्रदेश में शिक्षकों की भारी कमी है, लेकिन फिर भी भर्ती में बहुत कम पद निकाले गए हैं। इससे लाखों युवाओं के भविष्य पर असर पड़ रहा है। अभ्यर्थियों ने सरकार से जल्द सुनवाई की मांग की और कहा कि यदि मांगें नहीं मानी गईं तो यह आंदोलन प्रदेश-व्यापी हो जाएगा।

मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती कैंडिडेट्स की मांगें

  • वर्ग 3 में पद की संख्या 25,000 की जाए
  • बेरोजगार शिक्षकों को न्याय मिले
  • योग्य अभ्यर्थियों का हक दिलाने सरकार जवाब दे

प्रदर्शन की कुछ तस्वीरें...

[caption id="attachment_932905" align="alignnone" width="878"]publive-image मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती वर्ग 2 और वर्ग 3 के कैंडिडेट्स ने भोपाल के नीलम पार्क में प्रदर्शन किया।[/caption]

[caption id="attachment_932906" align="alignnone" width="898"]publive-image मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती वर्ग 2 और वर्ग 3 के कैंडिडेट्स ने भोपाल के नीलम पार्क में प्रदर्शन किया।[/caption]

[caption id="attachment_932907" align="alignnone" width="896"]publive-image मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती वर्ग 2 और वर्ग 3 के कैंडिडेट्स ने भोपाल के नीलम पार्क में प्रदर्शन किया।[/caption]

[caption id="attachment_932908" align="alignnone" width="912"]publive-image मध्यप्रदेश शिक्षक भर्ती वर्ग 2 और वर्ग 3 के कैंडिडेट्स ने भोपाल के नीलम पार्क में प्रदर्शन किया।[/caption]

ये भी पढ़ें:  दतिया डीईओ को पद से हटाया: शालेय खेल स्पर्धाओं में गड़बड़ियों की शिकायत के बाद कार्रवाई, जानें नया DEO कौन ?

ये भी पढ़ें: CM मोहन यादव का बड़ा फैसला: लैंड पुलिंग किया निरस्त, किसानों की भावनाओं का किया सम्मान, कहा- विश्व देखेगा सिंहस्थ का वैभव

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article