भोपाल। MP Teachers Big News तीन साल से समय वेतनमान का mp hindi news इंतजार कर रहे शिक्षकों को बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। राज्य के शिक्षक कर्मचारियों के समय वेतन को लेकर बड़ी खबर सामने जा रही है। जिसके बाद राज्य के 80 हजार से अधिक शिक्षकों को इसका लाभ मिलेगा। ऐसी खबर सामने आ रही है। कि समय मान वेतनमान का लाभ दिलाने को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। आपको बता दें इसके लिए तैयार प्रस्ताव वित्त विभाग में अनुशंसा के लिए भेजा गया है जिसके बाद ये फाइल सामान्य प्रशासन विभाग को भेजी जाएगी।
क्या है मामला – MP Teachers Big News
आपको बता दें दरअसल बीते तीन सालों से शिक्षक अपने समय वेतन मान को लेकर लगातार मांग कर रहे हैं। लेकिन इसी फाइल एक विभाग से दूसरे विभाग घूमती रहती है। इसक अलावा इस पर और कोई प्रयास नहीं किए गए। आपको बता दें इसके पहले हालांकि अप्रैल 2022 में विभागों के अधिकारियों ने शिक्षकों को क्रमोन्नति न देकर समय मान वेतनमान देने का निर्णय लिया था। लेकिन अब ऐसी खबर आ रही है। कि ये समय वेतनमान की फाइल को वित्त विभाग को भेज दिया गया था। जिसके बाद इसे सामान्य प्रशासन विभाग को फारवर्ड किया जा सकता है।
इन्हें मिलेगा लाभ – MP Teachers Big News
आपको बता दें कुल 2 लाख 86 हजार शिक्षकों में से ऐसे कई शिक्षक हैं जिन्हें जो अध्यापक बन चुके हैं। पर इनमें से साल 2006 में नियुक्त कुछ शिक्षक ऐसेहैं तो अपनी 12 साल की सेवा पूरी कर चुके हैं। तो ऐसे में इन शिक्षकों को 2008 क्रमोन्नति का लाभ या समय मान वेतनमान का लाभ दिया जाना है।
सुधार के लिए वापस हुई फाइल – MP Teachers Big News
इसके पहले भी कई प्रयासों के साथ इस फाइल को वर्ष 2018 से 2022 के बीच 4 सालों में इसकी नोटशीट सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारियों के पास पहुंची चुकी हैं। पर ऐसे में कई बार अधिकारियों द्वारा कुछ न कुछ गलतियां होने से इस वापस सुधार के लिए भेजा जाता रहा है। लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि इस बार इन शिक्षकों को खुशखबरी मिल सकती है।