MP Teacher Protest: चयनित शिक्षकों ने सरकार से फिर लगाई नियुक्ति की गुहार, लोक शिक्षण संचालनालय का किया घेराव

MP Teacher Protest: चयनित शिक्षकों ने सरकार से फिर लगाई नियुक्ति की गुहार, लोक शिक्षण संचालनालय का किया घेरावMP Teacher Protest: Selected teachers again appealed for appointment from the government, surrounded the Directorate of Public Instruction

MP Teacher Protest: चयनित शिक्षकों ने सरकार से फिर लगाई नियुक्ति की गुहार, लोक शिक्षण संचालनालय का किया घेराव

भोपाल। राजधानी भोपाल में सोमवार को शिक्षक भर्ती 2018 के चयनित अभ्यार्थियों ने आज लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) का घेराव किया और अपनी मंगों को लेकर ज्ञापन सौपा है। बता दें कि अभ्यार्थियों की मांग है कि ओबीसी के पांच विषय में दिए गए आरक्षण को 14 फीसद से बढ़ाकर 27 फीसदी किया जाए। इसके साथ अभ्यार्थियों ने दिवाली से पहले 8 हजार पदों पर नियुक्ति करने की मांग की है। जानकारी के मुताबिक अभ्यार्थियों ने अपनी मांगों को लेकर शिक्षण संचालनालय के कमिश्नर अभय वर्मा को ज्ञापन सौंपा है। वहीं कमिश्नर अभय वर्मा ने अभ्यार्थियों से इंतजार करने और कोर्ट जानें की बात कही है। इस मामले में अभ्यार्थियों का कहना है कि वह तीन साल से इंतजार ही कर रहे हैं लेकिन उनकी भर्ती अभी तक नहीं हुई है। कई अभ्यार्थियों ने इस वजह से आत्महत्या तक कर ली है। इसके साथ ही अभ्यार्थियों ने सीएम शिवराज से दिवाली से पहले शेष नियुक्तियों को भरने की मांग की है।

अभ्यार्थियों की यह है मांग
शिक्षक भर्ती 2018 में जिन अभ्यार्थियों का चयन हुआ है उनमें से कई अभ्यार्थियों की अब तक भर्ती नहीं हुई जिसे लेकर अभ्यार्थी कई बार डीपीआई शिक्षा मंत्री और बीजेपी कार्यालय का घेराव कर चुके हैं वहीं सोमवार को एक बार फिर से करीब 300 से 400 अभ्यार्थियों ने लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) का घेराव किया अभ्यार्थियों की मांग है कि आदिम जाति स्कूल के 10500 पद अभी तक खाली पड़े हैं। जिन्हें दिवाली से पहले भरा जाए साथ ही चयनित अभ्यार्थियों को नियुक्त किया जाए। इसके साथ ही अभ्यार्थियों ने अपनी मांगो को लेकर सीएम के नाम का पत्र भी लिखा है। जिसमें अभ्यार्थियों ने खाली पड़े 18500 पदों को दिवाली से पहले भरने की मांग की है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article