OBC Candidates Demand: एमपी में 882 OBC अभ्यर्थियों की नियुक्ति की मांग तेज, मुरैना में सीएम मोहन यादव को सौंपा ज्ञापन

मध्यप्रदेश प्राथमिक शिक्षक उत्तीर्ण संघ ने प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 के तहत नियुक्ति का इंतजार कर रहे 882 ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए मुख्यमंत्री मोहन यादव को ज्ञापन सौंपा। अभ्यर्थियों को शीघ्र नियुक्ति पत्र जारी करने की मांग की गई।

OBC Candidates Demand: एमपी में 882 OBC अभ्यर्थियों की नियुक्ति की मांग तेज, मुरैना में सीएम मोहन यादव को सौंपा ज्ञापन

हाइलाइट्स

  • OBC अभ्यर्थियों की नियुक्ति आदेश जारी करने की मांग।
  • OBC अभ्यर्थियों ने सीएम मोहन यादव को सौंपा ज्ञापन।
  • 13% अनहोल्ड और वेटिंग लिस्ट को लेकर सौंपा ज्ञापन।

MP Teacher Recruitment 2020 OBC Candidates Demand Appointment Order: मध्य प्रदेश में प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 से जुड़े अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) वर्ग के अभ्यर्थियों ने लंबित मांगों को लेकर एक बार फिर आवाज बुलंद की है। अब मुरैना जिले के अम्बाह में अभ्यर्थियों ने 13% अनहोल्ड और वेटिंग लिस्ट को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव को ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन मध्यप्रदेश प्राथमिक शिक्षक उत्तीर्ण संघ के नेतृत्व में दिया गया। अभ्यर्थियों की मांग है कि बिना किसी आदेश के रोके गए 882 OBC अभ्यर्थियों के नियुक्ति पत्र तुरंत जारी किए जाएं।

https://twitter.com/BansalNews_/status/1962149604537008275

सीएम मोहन से नियुक्ति देने की मांग

मुरैना के अम्बाह क्षेत्र में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के आगमन के दौरान प्राथमिक शिक्षक भर्ती 2020 के अभ्यर्थियों ने ज्ञापन सौंपा। 13% पद अनहोल्ड करने और वेटिंग लिस्ट को लेकर यह ज्ञापन मध्यप्रदेश प्राथमिक शिक्षक उत्तीर्ण संघ के संयोजक मंगल सिंह के नेतृत्व में सौंपा गया। संघ ने भर्ती में पारदर्शिता और शीघ्र नियुक्ति की मांग उठाई। साथ ही जल्द समाधान की अपील की है। दरअसल, मुख्यमंत्री अंबाह पहुंचे थे, इस दौरान शिक्षक संघ ने सीएम को चलते काफिले के दौरान यह ज्ञापन सौंपा और अपनी मांगें उठाई।

अभ्यर्थियों की प्रमुख मांगें क्या है?

  • बिना किसी वैधानिक आदेश के रोके गए 882 अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के नियुक्ति आदेश तुरंत जारी किए जाएं।
  • जिला चॉइस फिलिंग और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी कर चुके अभ्यर्थियों को शीघ्र नियुक्ति पत्र प्रदान किया जाए।

सीएम ने हाइड्रोजन प्लांट का किया भूमिपूजन

दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रविवार को मुरैना पहुंचे थे। जहां उन्होंने पिपरसेवा में जीएचटू सोलर लिमिटेड की हाइड्रोजन निर्माण इकाई का भूमिपूजन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह परियोजना ग्वालियर-चंबल क्षेत्र की नई विकास यात्रा की नींव रखेगी और जिले को औद्योगिक मानचित्र पर प्रमुख स्थान दिलाएगी।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article