मध्य प्रदेश में उच्च माध्यमिक शिक्षक पद से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी एमपी स्कूल एजुकेशन डिपार्टर्मेंट ने जारी की है। डिपार्टर्मेंट द्वारा जारी एक आदेश के मुताबिक मध्य प्रदेश में उच्च माध्यमिक शिक्षक पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अपने दस्तावेज सत्यापन कराने का आंतिम मौके दिया जा रहा है। जारी आदेश में कहा गया है कि जो आवेदक सत्यापन से अनुपस्थित रहे हैं उन्हें अंतिम अवसर दिया जा रहा है। आयुक्त लोक शिक्षण अभय वर्मा ने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी, जिनके द्वारा दस्तावेज सत्यापन नहीं कराया गया है, उन्हें अंतिम अवसर दिया जा रहा है। अभ्यर्थी 25 नवम्बर 2022 को उनके लिए निर्धारित केन्द्र पर उपस्थित होकर दस्तावेज सत्यापन करा सकते हैं। 25 नवम्बर को दस्तावेज सत्यापन नहीं कराने वाले अभ्यर्थियों की अभ्यर्थिता मान्य नहीं होगी।
उच्च माध्यमिक शिक्षक पद के लिए दस्तावेज सत्यापन कराने के लिए अनुपस्थित अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर दिया जा रहा है। आयुक्त लोक शिक्षण श्री अभय वर्मा ने बताया कि ऐसे अभ्यर्थी जिनके द्वारा दस्तावेज सत्यापन नहीं कराया गया है, उन्हें अंतिम अवसर दिया जा रहा है। #JansamparkMP pic.twitter.com/mBCMZcajvj
— School Education Department, MP (@schooledump) November 23, 2022