MP Suspension : कार्य में लापरवाही बरती, महाप्रबंधक, सहायक प्रबंधक और प्रबंधक निलंबित

MP Suspension : कार्य में लापरवाही बरती, महाप्रबंधक, सहायक प्रबंधक और प्रबंधक निलंबित

भोपाल। इन दिनों मध्य प्रदेश में सरकारी अधिकारियों की जमकर क्लास सीएम शिवराज सिंह द्वारा ली जा रही है। जिसके तहत सरकारी अधिकारी भी कार्य के प्रति लापरवाही नहीं बरत रहे हैं। शनिवार को इसका एक नमूना देखने को मिला। जब मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने काम में लापरवाही बरतने जाने और निर्देशों पालन नहीं किए जाने पर संचारण संधारण वृत्त दतिया के महाप्रबंधक विनोद भदौरिया, दतिया वृत्त के बसई वितरण केंद्र में पदस्थ सहायक प्रबंधक दिनेश ठाकुर और दतिया ग्रामीण उप संभाग में पदस्थ प्रबंधक नूतन श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। मध्य क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया है कि कंपनी मुख्यालय द्वारा मेंटिनेंस एवं लाइनों के रख-रखाव के लिए निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी कर कड़ाई से इसका पालन किए जाने के निर्देश जारी किए गए हैं।

मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा ने सभी मैदानी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा है कि वे उपकेन्द्रों एवं लाईनों के रख-रखाव कार्य के दौरान कंपनी मुख्यालय द्वारा मेन्टीनेन्स, उपकेन्द्रों एवं लाईनों पर कार्य करने के लिए जारी निर्धारित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) का पालन अनिवार्य रूप से करें। ऐसा नहीं किए जाने पर यदि बिजली से संबंधित कोई दुर्घटना होती है तो उसके लिए महाप्रबंधक से लेकर सहायक प्रबंधक स्तर तक के दोषी अधिकारी की जिम्मेदारी निर्धारित की जाएगी। लापरवाही करने वाले कार्मिकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article